Tehri Acro Festival 2023: टिहरी एक्रो इंटरनेशनल फेस्टिवल शुरू, देश विदेश के पैराग्लाइडर हवा में भरेंगे उड़ान
उत्तराखंड में देश के पहले टिहरी एक्रो फेस्टिवल की आज शुक्रवार से शुरुआत हो गई है. 24 नवंबर से 28 नवंबर तक चलनेवाले फेस्टिवल में 26 देशों के प्रतियोगियों ने शिरकत की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटिहरी एक्रो फेस्टिवल का शुभारंभ मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल और सुबोध उनियाल ने हरी झंडी दिखाकर किया. आयोजन की सफलता से राज्य के बड़ा पर्यटन हब बनने की उम्मीद जताई जा रही है.
उत्तराखंड में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए धामी सरकार लगातार प्रयास कर रही है. स्पेन और तुर्की के बाद टिहरी पैराग्लाइडर की पसंदीदा जगह बन गई है.
टिहरी में पैराग्लाइडिंग के लिए लोकेशन मुफीद पाई जाती है. पैराग्लाइडर टिहरी के लोकेशन को जन्नत मान रहे हैं. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और सुबोध उनियाल आयोजन से काफी खुश दिखाई दिए.
माना जाता है कि देश और विदेश से सालाना 10 लाख पर्यटक उत्तराखंड में इवेंट के लिए पहुंच सकते हैं. अभी 26 देशों से पैराग्लाइडर और वॉटर स्पोर्ट्स में दिलचस्पी रखनेवाले पहुंचे हैं.
उत्तराखंड पर्यटन विभाग हर संभव कोशिश कर रहा है कि टिहरी एक्रो फेस्टिवल को विश्वस्तरीय पहचान मिल सके. टिहरी एक्रो इंटरनेशनल फेस्टिवल में भारत के भी खिलाड़ी पहुंचे हुए हैं.
आयोजन की सफलता से उत्तराखंड की अर्थव्यस्था को रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है. प्रदेश के मुखिया में भी काफी उत्सुकता पाई जा रही है.
अंतिम दिन 28 नवंबर को फेस्टिवल के समापन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने कार्यक्रम में आएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -