एक्सप्लोरर
Mulayam Singh Yadav Family: मुलायम सिंह के परिवार में हैं इन तीन ठाकुर बहुओं का दबदबा, जानिए सबके बारे में
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/01/5ffddae3866ee460cbb491974bc28998_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फाइल फोटो
1/4
![कहा जाता है कि समाजवादी पार्टी में यादवों का ही दबदबा रहता है और यहां यादवों को ही तरजीह दी जाती है. मुलायम सिंह पर कई बार जातिवादी होने के आरोप भी लगे हैं. हालांकि एक बार अमर सिंह ने कहा था कि यादवों के इसी परिवार में ठाकुर खानदान की तीन लड़की ब्याही हैं.ऐसे में अगर मुलायम सिंह यादव जातिवादी होते तो उनके घर में ठाकुर बहुएं नहीं होती. चलिए यहां जानते हैं मुलायम सिंह यादव के परिवार में कौन है ठाकुर बहुएं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/28/e01ab333accef1d5eaf5be8e57552ca257fbc.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कहा जाता है कि समाजवादी पार्टी में यादवों का ही दबदबा रहता है और यहां यादवों को ही तरजीह दी जाती है. मुलायम सिंह पर कई बार जातिवादी होने के आरोप भी लगे हैं. हालांकि एक बार अमर सिंह ने कहा था कि यादवों के इसी परिवार में ठाकुर खानदान की तीन लड़की ब्याही हैं.ऐसे में अगर मुलायम सिंह यादव जातिवादी होते तो उनके घर में ठाकुर बहुएं नहीं होती. चलिए यहां जानते हैं मुलायम सिंह यादव के परिवार में कौन है ठाकुर बहुएं.
2/4
![मुलायम सिंह की बड़ी बहू डिंपल यादव हैं. वह उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी हैं. डिंपल यादव उत्तराखंड से है. वह रिटायर्ड भारतीय सेना कर्नल आर.एस, रावत और चंपा रावत की बेटी हैं. गौरतलब है कि उत्तराखंड में रावत क्षत्रिय जाति से होते हैं. इसलिए डिंपल यादव ठाकुर खानदान से हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
मुलायम सिंह की बड़ी बहू डिंपल यादव हैं. वह उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी हैं. डिंपल यादव उत्तराखंड से है. वह रिटायर्ड भारतीय सेना कर्नल आर.एस, रावत और चंपा रावत की बेटी हैं. गौरतलब है कि उत्तराखंड में रावत क्षत्रिय जाति से होते हैं. इसलिए डिंपल यादव ठाकुर खानदान से हैं.
3/4
![मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव हैं. अपर्णा वरिष्ठ पत्रकार व सूचना आयुक्त रहे अरविंद सिंह बिष्ट की पुत्री हैं. अपर्णा भी ठाकुर खानदान से हैं. अपर्णा यादव देश के सबसे बड़े राजनीतिक घराने की 20वीं सदस्य है जिन्होंने सियासत को चुना है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव हैं. अपर्णा वरिष्ठ पत्रकार व सूचना आयुक्त रहे अरविंद सिंह बिष्ट की पुत्री हैं. अपर्णा भी ठाकुर खानदान से हैं. अपर्णा यादव देश के सबसे बड़े राजनीतिक घराने की 20वीं सदस्य है जिन्होंने सियासत को चुना है.
4/4
![मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव की पत्नी का नाम राजलक्ष्मी है. राजलक्ष्मी के पिता संजय सिंह भी राजपूत घराने से हैं. राजलक्ष्मी की माता शारदा कुंवर सिंह राजपूताना मैहर स्टेट की राजकुमारी रही हैं. वहीं राजलक्ष्मी के नाना राजा कुंवर नारायण सिंह जूदेव तीन बार एमएलए रह चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/28/184296489e4b4f4a9f442434c4355cfa31246.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव की पत्नी का नाम राजलक्ष्मी है. राजलक्ष्मी के पिता संजय सिंह भी राजपूत घराने से हैं. राजलक्ष्मी की माता शारदा कुंवर सिंह राजपूताना मैहर स्टेट की राजकुमारी रही हैं. वहीं राजलक्ष्मी के नाना राजा कुंवर नारायण सिंह जूदेव तीन बार एमएलए रह चुके हैं.
Published at : 07 Nov 2021 10:59 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)