एक्सप्लोरर
Haunted Place Of UP: उत्तर प्रदेश में मौजूद हैं कई हॉंन्टिड प्लेस, जहां की कहानी दहला देगी आपका दिल
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/15/94ab28c3dc7a31c65d284e79de0b54c7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यूपी के हॉन्टिड प्लेस
1/5
![Haunted Place Of UP: उत्तर प्रदेश भारत के सबसे बड़े राज्यों में से एक है. यहां पर अनेकों ऐतिहासिक शहर है जहां आप हमारे देश के समृद्ध इतिहास की झलक देख सकते हैं. यही वजह है कि यहां हर साल लाखों पर्यटक आते हैं. लेकिन इन सभी के अलावा यूपी में कुछ ऐसी जगहें भी हैं जहां लोग दिन ढलते ही जाने से कतराने लगते हैं. चलिए बताते हैं आपको इन हॉरर प्लेसेस के बारे में......](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/15/df5a1ad20c26311ad0037de2a720d604e1c36.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Haunted Place Of UP: उत्तर प्रदेश भारत के सबसे बड़े राज्यों में से एक है. यहां पर अनेकों ऐतिहासिक शहर है जहां आप हमारे देश के समृद्ध इतिहास की झलक देख सकते हैं. यही वजह है कि यहां हर साल लाखों पर्यटक आते हैं. लेकिन इन सभी के अलावा यूपी में कुछ ऐसी जगहें भी हैं जहां लोग दिन ढलते ही जाने से कतराने लगते हैं. चलिए बताते हैं आपको इन हॉरर प्लेसेस के बारे में......
2/5
![फिनिक्स शू फैक्ट्री - इस फैक्ट्री को लेकर कहा जाता है कि यहां पर एक बार आग लग गई थी जिसमें दो सौ से अधिक महिलाओं और बच्चों की मौत हो गई थी. इसके बाद इस जगह को हॉन्टिड मानने लगे. लोगों की कहना है यहां पर शाम होते औरतों और बच्चों के जोर-जोर से चिल्लाने और रोने की आवाजें आती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/15/81b3920bfb3db7945071c9fbc75a4c5367467.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिनिक्स शू फैक्ट्री - इस फैक्ट्री को लेकर कहा जाता है कि यहां पर एक बार आग लग गई थी जिसमें दो सौ से अधिक महिलाओं और बच्चों की मौत हो गई थी. इसके बाद इस जगह को हॉन्टिड मानने लगे. लोगों की कहना है यहां पर शाम होते औरतों और बच्चों के जोर-जोर से चिल्लाने और रोने की आवाजें आती हैं.
3/5
![ओइल हाउस – ये भी यूपी की भूतियों जगहों की लिस्ट में शामिल है. लोगों का कहना है कि यहां पर ब्रिटिश लोगों की आत्मा घूमती है. इसके पीछे की वजह ये है कि यहां ब्रिटिशकाल में अंग्रेजों ने हमला किया था. तब यहां के कुंए में अंग्रेजों सिपाहियों को मार-मार कर फेंक दिया गया था. इसलिए उन सैनिकों की आत्मा यहां भटकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/15/4b8110439f4aefcdbb17187faab4a97207cd2.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ओइल हाउस – ये भी यूपी की भूतियों जगहों की लिस्ट में शामिल है. लोगों का कहना है कि यहां पर ब्रिटिश लोगों की आत्मा घूमती है. इसके पीछे की वजह ये है कि यहां ब्रिटिशकाल में अंग्रेजों ने हमला किया था. तब यहां के कुंए में अंग्रेजों सिपाहियों को मार-मार कर फेंक दिया गया था. इसलिए उन सैनिकों की आत्मा यहां भटकती है.
4/5
![गंगा बैराज - कानपूर में मौजूद गंगा बैराज को लेकर भी कई डरावनी किस्से सुनने में आते हैं. लोगों का कहना है कि .हां पर रात को करीब 2 बजे सफ़ेद साड़ी में एख औरत घूमती है. इसके अलावा ये भी कहा जाता है कि यहां रात को आत्माओं का जमावड़ा लग जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/15/8915c241cbb7bb63c60bff17b86c72918dc4b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गंगा बैराज - कानपूर में मौजूद गंगा बैराज को लेकर भी कई डरावनी किस्से सुनने में आते हैं. लोगों का कहना है कि .हां पर रात को करीब 2 बजे सफ़ेद साड़ी में एख औरत घूमती है. इसके अलावा ये भी कहा जाता है कि यहां रात को आत्माओं का जमावड़ा लग जाता है.
5/5
![जीपी ब्लॉक - ये हॉन्टिड प्लेस मेरठ शहर में है. जहां लोग शाम होने के बाद जाने से डरते हैं. दरअसल यहां एक बंगला है जिसे लोग भूतिया बताते हैं. कहा जाता है कि यहां पर लाल रंग की साड़ी पहने हुए एक औरत दिखाई देती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/15/a6c208c3ae6db275c423ba6852fdd499c1070.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जीपी ब्लॉक - ये हॉन्टिड प्लेस मेरठ शहर में है. जहां लोग शाम होने के बाद जाने से डरते हैं. दरअसल यहां एक बंगला है जिसे लोग भूतिया बताते हैं. कहा जाता है कि यहां पर लाल रंग की साड़ी पहने हुए एक औरत दिखाई देती है.
Published at : 15 Jun 2022 02:31 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion