Chhath Pooja Celebration: बिहार से ताल्लुकात रखते हैं एक्टर गुरमीत चौधरी, पत्नी देबिना संग ऐसे मनाई छठ, देखें तस्वीरें
चार दिन तक चलने वाली छठ पूजा आज सुबह सूर्य देवता को अर्घ्य देने के साथ पूरी हो जाएगी. इस पूजा में सेलिब्रेटीज ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इसी क्रम में बिहार में जन्मे एक्टर गुरमीत चौधरी ने पत्नी देबिना के साथ छठ पूजा की और बाद में गुरमीत ने अपना फोटो शूट भी कराया. इस मौके पर दोनों ने ट्रेडिशनल कपड़े पहने थे. देबिना और गुरमीत ने सभी को छठ पर्व की बधाइयां भी दी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appछठ पूजा पूरे देश में ही धूमधाम से मनाई जाती है लेकिन बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में इसका खास महत्व है. गुरमीत भी बिहार के ही हैं. उन्होंने अपने परिवार की परंपरा को निभाते हुए छठ पूजा की.
छठ पूजा पर गुरमीत की पत्नी देबिना बनर्जी ने भी उनका पूरा साथ दिया. दोनों ने पूरी श्रृद्धा के साथ छठी मैय्या की आराधना की और सभी को छठ पूजा की शुभकामनाएं भी दी.
इस मौके पर गुरमीत और देबिना दोनों ने ही पारंपरिक परिधान पहने थे जिसमें दोनों खूब जंच रहे थे. देबिना खासकर पीले रंग में खिल रही थी.
देबिना ने पीले रंग के कपड़ों के साथ मैचिंग ज्यूलरी पहनी थी जो उनके ओवर-ऑल लुक को और बढ़ा रही थी. देबिना ने मेकअप भी ट्रेडिशनल अंदाज में किया था.
गुरमीत ने इस मौके पर आज के फैशन के मुताबिक कुर्ता-पैजामा और जैकेट पहनी थी और इस मौके पर हल्के रंगों का सेलेक्शन किया था.
इस मौके पर गुरमीत ने पूजा के बाद अपना फोटो शूट भी कराया. गुरमीत के कपड़े फेस्टिवल के हिसाब से परफेक्ट लग रहे थे.
व्हाइट के साथ लाइट ब्लू का कांबिनेशन गुरमीत पर फब रहा था. इसके साथ ही गुरमीत के कपड़ों का स्टाइल मॉडर्न होने के साथ ही ट्रेडिशनल भी था.
गुरमीत की जैकेट से कुर्ते-पायजामे का लुक हेवी आ रहा था. देबिना ने भी इस मौके पर गजब खूबसूरत लग रही थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -