IRCTC का ये खास पैकेज, लखनऊ से इंडिया के मिनी स्विट्जरलैंड की कराएगा सैर, जानिए कैसे करें बुकिंग
IRCTC Tour Package: लखनऊ (Lucknow) में रहने वाले लोगों के लिए एक खास टूरिज्म प्लान आईआरसीटीसी (IRCTC) ने लॉन्च किया है. इस पैकेज में आप लखनऊ से अपनी यात्रा की शुरुआत करके अमृतसर (Amritsar), डलहौजी (Dalhousie) और धर्मशाला (Dharamsala) के एक शानदार टूर को प्लान कर सकते हैं वो भी बिना किसी झंझट के. इस पैकेज के जरिए आप अमृतसर में स्वर्ण मंदिर और डलहौजी में खूबसूरत हिल स्टेशनों पर अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ एक यादगार टूर एंजॉय कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App6 रात और 7 दिनों के इस पैकेज में कई खास बातें हैं. लखनऊ से अमृतसर पहुंचने के बाद ट्रिप की शुरुआत अमृतसर से होती है. यहां ओवरनाइट स्टे के बाद वाघा बॉर्डर पर परेड सेरिमनी ट्रिप में शामिल है. दूसरे दिन अमृतसर से आपको डलहौजी लेकर जाया जाएगा. इसके बाद चंबा में मिनी स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले चंबा में स्टे होगा. यहां आप शानदार नजारों के बीच वेकेशन एंजॉय कर सकते हैं.
इसके बाद रुख होगा धर्मशाला का और यहां पर होटल में नाइट स्टे होगा. ट्रिप के पांचवें दिन आपको कांगड़ा में चामुंडा-ज्वाला मां के मंदिर में दर्शन का मौका मिलेगा. छठे दिन धर्मशाला से अमृतसर जाकर नाइट स्टे होगा. इसके बाद यहां से फ्लाइट से वापस लखनऊ आकर आपकी ये शानदार ट्रिप खत्म हो जाएगी.
इस टूर पैकेज में आपको फ्लाइट की दोनों ओर की टिकट की सुविधा के साथ साथ होटल स्टे की सुविधा शामिल की गई है. इसके साथ ही ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा साइट सीइंग के लिए शेयरिंग बस की सुविधा मिल रही है.
इस पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस और टूर मैनेजर भी दिया जा रहा है. पैकेज की कीमत की बात करें तो एक आदमी के लिए 34000 रुपये से बुकिंग शुरू होती है. आप इसे आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -