Varanasi Tourism:केरल और गोवा से भी ज्यादा पर्यटक कर रहे हैं काशी का रुख, इन जगहों पर भी घूम सकेत हैं आप, देखिए तस्वीरें
बनारस इन दिनों पर्यटन की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. आंकड़ों के मुताबिक सावन महीने में करीब 2.5 से 3 लाख पर्यटकों का रोजाना वाराणसी आगमन हुआ.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबड़ी संख्या में पर्यटकों के आने से बनारस की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है. लोगों को रोजगार के भी अवसर उपलब्ध हुए हैं.
काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है. पर्यटन उपनिदेशक राजेंद्र रावत ने बताया कि पूरे देश में उत्तर प्रदेश डॉमेस्टिक टूरिज्म का हब बन गया है.
उन्होंने दावा किया कि केरल और गोवा से भी अधिक पर्यटक वाराणसी आ रहे हैं. सबसे ज्यादा श्रद्धालु और पर्यटक काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन, वाराणसी के घाटों की गंगा आरती करने, नमो घाट और सारनाथ का भ्रमण करने के लिए पहुंचते हैं.
बड़ी संख्या में पर्यटकों और श्रद्धालुओं के पहुंचने से बनारस में रोजगार का साधन पैदा होता है और आर्थिक दृष्टिकोण से भी शहर को मजबूती मिलती है.
राजेंद्र रावत के मुताबिक श्रद्धालुओं और पर्यटकों की बुनियादी सुविधाओं का खास ख्याल रखते हुए पर्यटन विभाग पर्यटकों को आकर्षित करने की रणनीति पर काम कर रहा है.
वाराणसी में अनेक प्रकार के फेस्टिवल और सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी समय-समय पर आयोजित किया जाता है.
हॉट एयर बैलून फेस्टिवल पिछले साल तक 2 से 3 दिन तक आयोजित होता था.
अब पर्यटन विभाग वाराणसी में नियमित आयोजन कराने की तैयारी कर रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पर्यटकों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -