In Pics: हिमाचल यूनिवर्सिटी में जनजातीय गौरव 'उलगुलान' कार्यक्रम का आयोजन, जमकर झूमे छात्र, देखें तस्वीरें
Himachal Ulgulan Program हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर उलगुलान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आयोजित किया गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस कार्यक्रम का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पढ़ रहे जनजातीय छात्रों को एक मंच पर लाने के साथ उन्हें एक्स्पोजर देना था.
शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में प्रदेश के सभी जिलों के बच्चे पढ़ाई करने के लिए पहुंचते हैं. यहां जनजातीय क्षेत्र लाहौल स्पीति, किन्नौर और सिरमौर के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में पढ़ाई करने के लिए आते हैं.
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने जमकर मस्ती की. इसके अलावा इस कार्यक्रम के जरिए प्रदेश के अन्य हिस्सों से संबंध रखने वाले बच्चे जनजातीय संस्कृति से भी रूबरू हुए.
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में हिमाचल वन निगम के पूर्व उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. उन्होंने विद्यार्थी परिषद की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की भी प्रशंसा की.
उलगुलान कार्यक्रम की शुरुआत करने से पहले हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की के मुख्य चौक से लेकर वीसी ऑफिस तक गौरव यात्रा भी निकाली गई. इस गौरव यात्रा में जनजातीय संस्कृति की भी झलक देखने को मिली.
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में देश के साथ विदेश से भी छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में इस कार्यक्रम के जरिए विदेशी छात्र-छात्राओं को भी जनजातीय संस्कृति को जानने का मौका मिला.
उलगुलान कार्यक्रम आयोजित करने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री आकाश नेगी ने कहा कि वे खुद जनजातीय क्षेत्र से संबंध रखते हैं. ऐसे में वे इस कार्यक्रम की अहमियत को और भी बेहतर ढंग से समझते हैं.
आकाश नेगी ने कहा कि आने वाले वक्त में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इससे जनजातीय क्षेत्र से संबंध रखने वाले बच्चों को एक बेहतर मंच उपलब्ध हो सकेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -