ट्विन टावर धमाके से एमराल्ड कोर्ट के 10 से 12 पिलर में मिले माइनर क्रैक, एटीएस विलेज को भी हुआ नुकसान, देखिए- तस्वीरें
ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण के बाद सुपरटेक एमरोल्ड और एटीएस विलेज का पोस्ट स्ट्रक्चर ऑडिट किया जा रहा है. इस काम के डी एंड आर कंसलटेंट की स्ट्रक्चरल टीम ने दोनों सोसाइटी का निरीक्षण किया. इसी कंपनी ने डिमोलिशन से पहले भी दोनों टावरों का स्ट्रक्चर ऑडिट किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्ट्रक्चरल ऑडिट करने वाली टीम ने बताया है कि एमरोल्ड कोर्ट से ज्यादा नुकसान एटीएस विलेज को हुआ है. ट्विन टावर के डिमोलिशन के बाद पहला स्ट्रक्चर ऑडिट हुआ है. सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के 10 से 12 पिलर में माइनर क्रैक मिले हैं. टोटल 110 कॉलम चेक किए गए हैं. माइनर क्रैक की शिकायत पर टीम ने इंस्पेक्शन किया है.
इनमें से कुछ कॉलम्स के रिबाउंड हैमर और कोर कटिंग टेस्ट कराया जाएगा. जिसकी रिपोर्ट 1 सप्ताह में आएगी. जिससे पिलर कि स्ट्रेंथ का पता चलेगा. इसके अलावा एमरोल्ड कोर्ट से ज्यादा नुकसान एटीएस विलेज को हुआ है. एटीएस विलेज की तरफ ट्विन टावर का बड़ा हिस्सा टूटकर गिरा था.
एटीएस सोसायटी के करीब 1 दर्जन से ज्यादा पिलर्स में क्रैक आया है. 2 से 3 दिनों में टीम निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट सीबीआरआई को सौंपेगी. फिर सीबीआरआई अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपेगा. डी एंड आर कंसलटेंट डिजाइन स्टूडियो (फरीदाबाद) दोनों सोसायटियों का स्ट्रक्चर ऑडिट कर रही है. उनकी शुरूआती जांच में पता चला है की एमरोल्ड कोर्ट से करीब 2 से 3 गुना ज्यादा नुकसान एटीएस विलेज को हुआ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -