U19 विश्वविजेता टीम की हिस्सा रही अर्चना देवी का अपने गांव में हुआ भव्य स्वागत, देखें तस्वीरें
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में क्रिकेटर बेटी और अंडर 19 विश्वकप में देश का झंडा बुलंद करने वाली बेटी का भव्य स्वागत किया गया. बता दें कि अर्चना देवी अंडर-19 टी-20 वर्ल्डकप फाइनल मैच जीतने के बाद पहली बार 4 फरवरी को अपने गांव पहुंची.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं उन्नाव शहर में क्रिकेटर बेटी अर्चना का उन्नाव सदर से बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता की अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया. अर्चना देवी का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया. अर्चना देवी ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में दो विकेट लेकर टीम को जीत की तरफ बढ़ाया था.
अर्चना के कैच की हर तरफ तारीफ हो रही है. वहीं उन्नाव सदर में जिन सड़कों से जुलूस निकला उसका हर जगह भव्य स्वागत किया गया. उन्नाव जनपद के बांगरमऊ क्षेत्र के रतईपुरवा गांव में क्रिकेटर अर्चना देवी का पैतृक घर है. उन्नाव की क्रिकेटर बेटी अर्चना देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने बहुत संघर्ष किया है, मां बहुत सपोर्ट करती थी, हमेशा फाइनेंसियल प्रॉब्लम थी, तो ज्यादा पढ़ भी नहीं सकती थी.
अर्चना ने बताया कि कस्तूरबा गांधी में सेकंड नंबर पर आई, तब पूनम मैडम हमें कानपुर लेकर आई, कपिल सर के ग्राउंड में उन्हें रखा और पूरा खर्चा उठाया. उन्होंने बताया कि मेरा संजय सर, दिनेश सर, कुलदीप सर और सभी लोगों ने फाइनेंशली सपोर्ट भी किया और उन्हीं की वजह से आज मैं इस मुकाम पर हूं.
अर्चना ने बताया कि गांव में सब लोग बोलते थे कि इसलिए गांव भी बहुत कम जाती थी, हमने बहुत संघर्ष किया है. क्रिकेटर बेटी अर्चना ने बताया कि मेरा टारगेट यही था कि हमें खेलना है. कुछ भी करके हमें खेलना है, तो फिर पूनम गुप्ता मैडम ने यहां तक पहुंचाया सपोर्ट तो हमें बहुत लोगों ने किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -