UKPSC Recruitment 2021: उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 455 पदों पर मांगे आवेदन, जानिए डिटेल्स
उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने रिक्रूटमेंट 2021 के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर के 455 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हों, वे यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – ukpsc.gov.in
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से स्टेट गवर्नमेंट द्वारा अप्रूव्ड यूनिवर्सिटीज में 26 विषयों के लिए 455 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की जाएगी.
उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन के असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 दिसंबर 2021 है.
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास संबंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर्स की डिग्री हो.
इसके अलावा कैंडिडेट का नेट या इसके समकक्ष कोई दूसरी परीक्षा पास करना भी आवश्यक है. इसके साथ ही पीएचडी डिग्री धारक भी आवेदन कर सकते हैं.
यूकेपीएससी के इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक है कि कैंडिडेट की उम्र 21 वर्ष से 42 वर्ष के बीच हो. आयु की गणना 01 जुलाई 2021 से की जाएगी.
इन पदों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -