यूपी चुनावों में मिली हार, अब बच्चों के सोशल मीडिया को लेकर Akhilesh Yadav को जारी करना पड़ा ये बयान, जानिए वजह
Akhilesh Yadav: यूपी चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी ने बीजेपी के बाद दूसरा नंबर हासिल किया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने हाल ही में इसके लिए जनता को धन्यवाद भी दिया है. अखिलेश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके बच्चों के नाम से भी सोशल मीडिया पर कई फेक अकाउंट चलाए जा रहे हैं. जी हां इसकी जानकारी खुद सपा ने दी है. उन्होंने बताया कि इन सभी अकाउंट्स का अखिलेश यादव के बच्चों से कोई लेना-देना नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल इस मामले पर सपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मंगलवार को ट्वीट किया गया. जिसमें लिखा था कि, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बच्चों के नाम से टि्वटर, फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर चल रहे अकाउंट्स पूर्ण रूप से फर्जी है. इनका अखिलेश यादव और उनके परिवार से कोई लेना देना नहीं है.
आपको बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव तीन बच्चों के पिता हैं. जिसमें बेटे का नाम अर्जुन और दोनों बेटियां अदिति और टीना हैं.
वहीं सपा के इस ट्वीट पर यूजर्स भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि इन फर्जी अकाउंट्स की रिपोर्ट की जानी चाहिए. वहीं दूसरे ने लिखा कि, इसके पीछे सत्ताधारी दल की आईटी टीम का हाथ है.
यूपी चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया और जनता को धन्यवाद दिया.उन्होंने लिखा कि, उत्तर प्रदेश की जनता को हमारी सीटें ढाई गुनी और मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद! हमने दिखा दिया है कि बीजेपी की सीटों को घटाया जा सकता है. बीजेपी का ये घटाव निरंतर जारी रहेगा. आधे से ज़्यादा भ्रम और छलावा दूर हो गया है बाकी कुछ दिनों में हो जाएगा. जनहित का संघर्ष जीतेगा!.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -