UP Budget Session के पहले दिन कुछ ऐसा दिखा नजारा, राम नामी पटका पहने दिखे विधायक, अखिलेश बोले- लाल रंग के आगे सब फीका
उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र शुक्रवार से शुरू हो गया. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने जैसे ही अभिभाषण की शुरुआत की, सपा के सदस्य लगातार नारेबाजी और हंगामा करने लगे. सभी विपक्षी सदस्य राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगा रहे थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दौरान भाजपा के सदस्य भी शोरगुल करने लगे. हालांकि, राज्यपाल अपना अभिभाषण पढ़ती रहीं.
पहले दिन भाजपा के सभी विधायक सदन में रामनामी पटका पहनकर पहुंचे. सदन में जय श्रीराम का उद्घोष भी किया.
इसके अलावा सपा विधायक लाल रंग का पटका पहने दिखे. इसे पर सपा नेता अखिलेश यादव ने ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा-‘लाल रंग’ के आगे तो हर रंग फीका है भावना का लाल रंग हर रंग से जीता है
सदन में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष के विधायक लगातार हंगामा और शोरशराबा करते रहे और राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगा रहे थे. इस पर राज्यपाल ने भी जवाब दिया और कहा कि कौन चला जाएगा. यह बाद में पता चलेगा. मैं तो जाने वाली नहीं.
इसके बाद उन्होंने अपना अभिभाषण पढ़ना जारी रखा. राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में अयोध्या में चल रही विकास योजनाएं गिनाई. उन्होंने कहा कि इन विकास परियोजनाओं से दिव्य व भव्य अयोध्या दुनिया के सामने आ रही है. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद भारत के सांस्कृतिक गौरव की पुर्नस्थापना हुई है.
राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा कि प्रदेश में एमएसएमई सेक्टर को मजबूत करने के लिए सरकार ने एक जिला एक उत्पाद योजना की शुरुआत की है. सरकार ने अपराधों के नियंत्रण के लिए मजबूत कानून व्यवस्था, बिजली सप्लाई में निरंतरता पर खास ध्यान दिया है जिससे कि प्रदेश में उद्योगों को बड़ी सहायता मिल रही है.
उन्होंने कहा कि आज अयोध्या अपने त्रेतायुगीन वैभव के साथ नगरीय विकास और संपन्नता के मॉडल के रूप में नवीन मानक गढ़ रहा है.
राज्यपाल ने प्रयागराज महाकुम्भ-2025 के संबंध में सदन को अवगत कराते हुए कहा कि सरकार द्वारा सभी संतगणों, स्नानार्थियों, श्रद्धालुओं, कल्पवासियों और विश्व भर से आने वाले पर्यटकों, शोधार्थियों, जिज्ञासुओं की सुरक्षा, सेवा और सुविधा के लिए उत्तम प्रबंध किए जा रहे हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि प्रयागराज महाकुम्भ-2025 वैश्विक स्तर पर नवीन कीर्तिमान गढ़ेगा.
उन्होंने कहा कि पूरा विश्व इस अलौकिक अवसर का गवाह बना है और भारतीय जन आस्था के संकल्प की सिद्धि के प्रतीक श्री राम जन्मभूमि मंदिर की स्थापना भारत के सांस्कृतिक गौरव की पुनर्प्रतिष्ठा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -