Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Election 2022: मेडिकल कॉलेज पर Akhilesh Yadav का तंज- न डॉक्टर, न दवाई, ये केवल गरीबों को धोखा देने का काम है
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 19 वां स्थापना दिवस के अवसर पर आज मऊ में महापंचायत का आयोजन हुआ. इसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी पहुंचे और जमकर राज्य की योगी सरकार पर निशाना साधा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस रैली में भारी संख्या में भीड़ इकट्ठी हुई. यहां नारा दिया गया- भाजपा के दिन है बचे चार
हाल में पीएम मोदी ने यूपी में 9 मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया था. इस पर अखिलेश यादव ने कहा- अभी सुनने में आया 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया गया है. मेडिकल कॉलेज के आगे पर्दा लगा कर उनका उद्घाटन कर दिया गया. जब पर्दा हटाकर देखा गया तो सब के सब मेडिकल कॉलेज खोखले थे. उन मेडिकल कॉलेज के अंदर ना डॉक्टर, ना दवाई इंतजाम, ना बेड का इंतजाम, केवल गरीबों को धोखा देने का काम कर रहे हैं.
योगी सरकार पर सवाल उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा- सपना दिखाया की चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज में चलेगा, आज महंगाई के कारण चप्पल पहनने वाले व्यक्ति की मोटरसाइकिल भी चल नहीं पा रही है. आज पेट्रोल की कीमत क्या है? क्या हालत कर दी जनता की
अखिलेश ने कृषि कानून पर कहा- किसान भाइयों सोचो अगर तीनों कृषि कानून लागू हो गए तो आप अपने खेत पर मजदूर बन जाओगे और खेती करने का अधिकार भी आपके खेत में नहीं होगा. जिससे आपका कॉन्ट्रैक्ट हो जाएगा वह तय करेंगे कि कौन सी खेती करनी है. भाजपा ने कितने सपने दिखाए, न जाने क्या क्या षड्यंत्र किए, कितना झूठ बोला, बताओ झूठ बोलने वाली पार्टी कौन सी है? झूठ बोलने वालों की कोई भी साजिश अब दलित पिछड़ों के बीच में चलने वाली नहीं है.
अखिलेश यादव ने लखीमपुरी कांड पर कहा- किसानों की जान चली गई, अभी तक गृह राज्य मंत्री ने इस्तीफा नहीं दिया है, गृह राज्य मंत्री हटाए नहीं गए. जिसके बेटे ने किसानों पर गाड़ी चढ़ाई हो, उसके पिता गृह राज्य मंत्री हों तो न्याय कैसे मिलेगा.
सपा अध्यक्ष ने यहां महंगाई को लेकर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा- बुवाई महंगी हो गई, जुताई महंगी हो गई,बीज महंगा हो गया, पेस्टिसाइड महंगे हो गए, खेती की लागत बढ़ गई. आय दोगुनी नहीं हुई, लेकिन महंगाई दोगुनी हो गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -