Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Election 2022: योगी कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या की बेटी हैं बदायूं से बीजेपी सांसद, जानिए उनके बारे में
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सपा में जानें की खबरें हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्या की बेटी संघमित्रा मौर्य भी राजनीति में ही है और बदायूं से बीजेपी सांसद है. चलिए बताते हैं आपको उनके राजनीतिक सफर की कुछ खास बातें
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंघमित्रा मौर्य का जन्म 3 जनवरी 1985 को यूपी के इलाहाबाद शहर में हुआ था. बता दें कि उन्होंने लखनऊ मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की है. स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य बदायूं लोकसभा सीट से सांसद हैं.
पिता के राजनीति में होने के चलते संघमित्रा की रूचि भी राजनीति में हो गई. फिर उन्होंने राजनीति में कदम रखा और साल 2010 में वो एटा में जिला पंचायत सदस्य चुनी गई थीं.
बता दें कि पहले संघमित्रा के पिता स्वामी प्रसाद मौर्य बसपा के दिग्गज नेता थे, लेकिन फिर उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया, इसके बाद संघमित्रा ने भी बीजेपी ज्वाइन कर ली. फिर उन्हें साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बदायूं से टिकट दिया गया.
संघमित्रा ने इन चुनावों में मुलायम सिंह यादव के भतीजे धर्मेंद्र यादव को 18454 वोटों से हराया था. जिसकी बाद उनका राजनीतिक करियर उंचाईयों पर पहुंच गया. संघमित्रा संसद में भी काफी एक्टिव हैं तो वही अपने लोकसभा क्षेत्र में भी लगातार दौरे पर रहती हैं.
संघमित्रा अक्सर अपनी शादीशुदा लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोरती रहती हैं. बता दें कि उनका अपने पति कैंसर सर्जन डॉ. नवल किशोर शाक्य से तलाक हो चुका है. बताया जा रहा है कि दोनों आपसी मतभेदों की वजह से पिछले 8 सालों से अलग-अलग रह रहे थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -