UP Assembly Election 2022: पांच बार विधायक रह चुके Swami Prasad Maurya ने चुनाव से पहले BJP को दिया बड़ा झटका, जानिए कौन हैं
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में बहुत जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले है, लेकिन चुनाव से पहले ही बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा है. बता दें कि योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य हाल ही में इस्तीफा दे दिया है. चलिए बताते हैं आपको स्वामी प्रसाद मौर्य की फैमिली और पर्सनल लाइफ के बारे में.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्वामी प्रसाद मौर्य का जन्म 2 जनवरी 1954 को चकवाड़, प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश में बदलू मौर्य के यहां हुआ था. उनकी शादी शिव मौर्य से हुई है.
स्वामी प्रसाद मौर्या एक बेटा और एक बेटी हैं. उनकी बेटी संघमित्रा मौर्या बदायूं से लोकसभा सांसद हैं. उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से लॉ में स्नातक और आर्टस में मास्टर डिग्री हासिल की हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य का राजनीतिक करियर बहुत पुराना है वो 80 के दशक से राजनीति में सक्रिय हैं आपको बता दें स्वामी प्रसाद मौर्य यूपी सरकार में मंत्री हैं और 5 बार विधायक रह चुके हैं. वो पिछड़े समाज के बड़े नेता हैं.
इसके साथ ही वो बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वहीं साल 2012 से 2016 तक वो यूपी विधानसभा के नेता विरोधी दल रहे. इसके बाद वो 8 अगस्त 2016 को बीजेपी में शामिल हो गए. स्वामी प्रसदा मौर्या बीजेपी से पहले लोकदल और बसपा में रह चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -