Veer Mahan: WWE में अचानक सुर्खियों में आए वीर महान का यूपी से क्या है कनेक्शन? जानिए उनके संघर्ष की दास्तां
Rinku Singh Rajput: उत्तर प्रदेश के सबसे छोटे जिले भदोही का नाम अब WWE में भी चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल यहां के रिंकू सिंह राजपूत उर्फ वीर महान ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिससे पूरा देश उनपर नाज कर रहा है. बता दें कि वीर महान ने वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेंनमेंट का खिताब जीता है. जिसके बाद पूरे जनपद में खुशी का माहौल है. चलिए बताते हैं आपको कि कौन हैं वीर महान....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिंकू सिंह राजपूत का जन्म 8 अगस्त 1988 को गोपीगंज के धौलपुर गांव में हुआ था. उनके पिता पहले ट्रक चलाकर घर का खर्चा चलाते थे और अब वो एक किसान है. सात समंदर पार अमेरिका में WWE टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने वाले वीर महान सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस है. माथे पर त्रिपुंड. गले में रुद्राक्ष की माला और बाजू पर श्रीराम का नाम वाला वीर महान का लुक सभी को काफी आकर्षित करता है.
अपने बेटे की जीत पर खुशी जताते हुए रिंकू के पिता ब्रम्हदीन सिंह का कहना है कि, मैंने ट्रक ड्राइवर का काम कर पूरे परिवार का भरण पोषण किया और उसके बाद खेत जोत किसानी का भी काम किया है. सभी बच्चों की परवरिश बड़ी मेहनत और बड़ी जतन से की है. आज उनकी सफलता देखकर बहुत खुशी होती है.
वहीं रिंकू के बड़े भाई का कहना है कि, रिंकू हम सात भाई-बहनों में पला-बढ़ा सबसे छोटा भाई है. रिंकू ने 2018 में WWE में खेलने के लिए रिंग में कूदे थे. वहां तक पहुंचने के लिए मेरे भाई ने बहुत स्ट्रगल किया है और आज भी करता चला आ रहा है. छोटे से गांव से लेकर अमेरिका जैसे देश में नाम कमाने तक के सफर में बहुत दुख और दर्द छिपा है. हमारे पिता ब्रम्हदिन सिंह ने कड़ी मेहनत कर हम लोगों को अच्छी परवरिश देने का काम किया है. मेरे भईया बीएसएफ में है, हम फौज में है तो तीसरा भाई स्पोर्ट्स कोटे से रेलवे में है और जिसको आप लोग और पूरी दुनिया वीर महान और रिंकू सिंह राजपूत के नाम से जानती है वो चौथा और सबसे छोटा भाई है.
उन्होंने बताया कि रिंकू ने भदोही और लखनऊ में कई मेडल जीते है. इसके बाद उसने 2007-8 में 'द मिलियन डॉलर आर्म' नाम के टेलेंट शो में हिस्सा लिया. जहां उन्हें राष्ट्रीय भाला प्रतियोगिता में विजेता बनने के अनुभव ने इस टेलेंट शो में चुना गया और पीटर्सबर्ग पाइरेट्स के साथ जुड़ने पर नई ऊंचाई पर पहुंच गया. रिंकू ने पहले जेवलिन थ्रो में नाम कमाया और स्पीड अच्छी होने की वजह से उन्हें अमेरिकी बेसबॉल टीम में चुना गया. फिलहाल रिंकू 2018 से WWE कंपनी के साथ है और वो WWE के NXT रिंग में कुश्ती लड़ रहे है. रिंकू के भाई ने कहा कि हम उसकी शादी के लिए बहुत कोशिश करते हैं लेकिन रिंकू अभी और खेलना चाहते है.
बहुत कम लोग जानते हैं कि रिंकू पर 2014 में एक फिल्म बनकर रिलीज हुई थी. अमेरिका में मौजूद रिंकू सिंह राजपूत उर्फ वीर महान ने टेलीफोनिक वार्ता में कहा कि अपनी जीत का पूरा श्रेय मां-बाप क दिया है. उन्होंने कहा किस मां-बाप ही सच्ची धरोहर है उनके बिना सबकुछ बेमानी है. मेरे पिता ने बहुत कष्ट सहकर हम चार भाई और तीन बहन को निस्वार्थ भाव से पाला पोसा है.
अपने लुक को लेकर उन्होंने कहा कि वो प्रभु श्रीराम को आराध्य मानते हैं इसलिए उन्होंने बांह पर श्रीराम नाम का टैटू बनवाया है. उनका कहना है कि प्रभु श्रीराम सभी के आदर्श है. हमें भी उनके पद चिन्हों पर चलने की कोशिश करनी चाहिए. संसार में सबसे बड़ा काम माता-पिता की सेवा करना है. इसलिए हमने अपने सीने में मां लिखवाया हुआ है. इस एक शब्द में पूरा ब्रम्हांड है. युवाओं से कहना चाहूंगा कि जीवन में कुछ करना है तो अपने काम को खुद करें और एक लक्ष्य बनाइए और उसी पर चलते रहिए. रास्ते में बहुत बाधाएं आएंगी लेकिन घबराना नहीं है. क्योंकि एक कहावत है जो डरा वो मरा .
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -