एक्सप्लोरर
UP Politics: यूपी BJP के वो पांच अध्यक्ष जिनके कार्यकाल में राज्य में बदल गई पार्टी की तस्वीर!
UP BJP Chief: यूपी BJP के पांच ऐसे अध्यक्ष रहे हैं, जिनके कार्यकाल में राज्य में पार्टी की तस्वीर बदल गई. इस लिस्ट में लक्ष्मीकांत वाजपेयी, केशव प्रसाद मौर्य और स्वतंत्र देव सिंह के नाम शामिल हैं.

(यूपी BJP के वो अध्यक्ष जिनके कार्यकाल में राज्य में बदल गई पार्टी की तस्वीर)
1/5

बीजेपी के कद्दावर नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी (Laxmikant Bajpai) 13 अप्रैल 2012 को यूपी बीजेपी के अध्यक्ष चुने गए थे. वे 13 अप्रैल 2012 से लेकर 8 अप्रैल 2016 तक यूपी बीजेपी के अध्यक्ष रहे. इस दौरान उन्होंने पार्टी को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी का कार्यकाल तीन साल और 361 दिनों का रहा. बता दें कि बीजेपी के कद्दावर नेता बनने से पहले अपने बचपन में मात्र 14 साल की उम्र में वह जनसंघ से जुड़ गए थे. साल 1977 में उन्हें जनता पार्टी के युवा विंग का अध्यक्ष बनाया गया था. जिसके बाद 1980 में उत्तर प्रदेश के मेरठ से बीजेपी के जरनल सेक्रेटरी बने तो वहीं उत्तर प्रदेश के बीजेपी युवा मोर्चा का उपाध्यक्ष भी बनाया गया था.
2/5

बीजेपी नेता और वर्तमान में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) भी यूपी बीजेपी के अध्यक्ष रहे हैं. केशव प्रसाद मौर्य का कार्यकाल एक साल और 145 दिनों का रहा था. वे 8 अप्रैल 2016 से लेकर 31 अगस्त 2017 तक यूपी बीजेपी के अध्यक्ष रहे थे.
3/5

कैबिनेट मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय 31 अगस्त 2017 को यूपी बीजेपी के अध्यक्ष चुने गए थे. एक साल और 319 दिनों के कार्यकाल में उन्होंने पार्टी को और मजबूत करने का काम किया. वे 16 जुलाई 2019 तक पार्टी के अध्यक्ष रहे थे. वह पहली बार 2014 में चंदौली से सांसद चुने गए थे. वहीं, साल 2019 में वह दुबारा सांसद बने और पहली बार कैबिनेट मंत्री बनाए गए.
4/5

स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) यूपी बीजेपी के तीन साल या उससे ज्यादा वक्त तक प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने वाले पांचवें प्रदेश अध्यक्ष हैं. योगी 2.0 सरकार में जलशक्ति मंत्रालय की अभी स्वतंत्र देव सिंह के पास है. इसके अलावा उनके नेतृत्व में यूपी में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव और एमएलसी चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी.
5/5

उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) को यूपी बीजेपी का नया अध्यक्ष (UP BJP Chief) बनाया गया है. माना जा रहा है कि बीजेपी ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए भूपेंद्र सिंह चौधरी को ये कमान दी है. उनके पास संगठन में काम करने का लंबा अनुभव है और पश्चिमी यूपी में बड़े जाट नेता के तौर पर जाने जाते हैं. अगर नए प्रदेश अध्यक्ष के राजनीतिक करियर की बात करें तो इसकी शुरूआत विश्व हिंदू परिषद से हुई थी. वीएचपी से ही वो बीजेपी में आए हैं. उन्होंने 1991 में बीजेपी ज्वॉइन की थी. पिछली बार पार्टी ने उन्हें 2016 में पहली बार यूपी विधान परिषद का सदस्य चुना गया है. इसके पहले वे बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं.
Published at : 25 Aug 2022 05:41 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
छत्तीसगढ़
फ़ुटबॉल
Advertisement


डॉ आस्था आहूजाएसोसिएट प्रोफेसर, आर्यभट्ट कॉलेज
Opinion