UP Board Exams 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रो की सूची तैयार, जल्द घोषित होंगी परीक्षा तारीखें भी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की क्लास दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के लिए केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है. इस सूची के जारी होने के बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही परीक्षा तारीखें भी घोषित की जा सकती हैं. इसके साथ ही छात्र अपनी तैयारियों को अंतिम चरण पर ले जाने की तरफ कदम बढ़ा देंगे क्योंकि परीक्षा के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. कोरना नियंत्रित होने के बाद परीक्षाएं ऑफलाइन ही आयोजित होंगी ये भी साफ हो गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए एग्जाम सेंटर्स की घोषणा कर दी गई है.
इस बार यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के लिए 8373 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
जरूरत के मुताबिक पुराने परीक्षा केंद्रों में कुल 107 नए परीक्षा केंद्रों को और जोड़ा गया है.
पहले दसवीं और बारहवीं के लिए 8266 परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम कराने की तैयारी थी.
परीक्षा केंद्रों की घोषणा के बाद अब ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही परीक्षा तारीखों की घोषणा भी की जा सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -