एक्सप्लोरर
UP By-election 2022: रामगोपाल, अखिलेश यादव और डिंपल समेत कई दिग्गजों ने डाला वोट, तस्वीरों में देखें क्या दी प्रतिक्रिया?
By-election Voting 2022: सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि आम चुनाव 2019 में नेताजी को जितने वोट मिलते थे, उससे तीन गुना ज्यादा वोटों से डिंपल यादव जीतेंगी.

अखिलेश यादव और डिंपल समेत कई दिग्गजों ने डाला वोट
1/6

UP By-election: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी (Mainpuri) लोकसभा, रामपुर (Rampur) और खतौली (Khatauli) विधानसभा सीटों के लिए सोमवार सुबह से वोटिंग जारी है. इसी के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav) और डिंपल यादव भी वोट डालने सैफई पहुंचे. सपा प्रमुख ने वहां अभिनव विद्यालय में मतदान केंद्र पर वोट डाला. इसके अलावा राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने भी मतदान किया.
2/6

इसी के साथ सैफई के पोलिंग बूथ पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने भी वोट किया. इस दौरान रामगोपाल यादव ने कहा कि आम चुनाव 2019 में नेताजी को जितने वोट मिलते थे, उससे तीन गुना ज्यादा वोटों से डिंपल यादव जीतेंगी.
3/6

वहीं सैफई में वोट डालने के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने कहा ''मैनपुरी के लोगों ने बहुत प्यार दिया है, मैं इस क्षेत्र की बहू हूं.
4/6

अखिलेश यादव ने वोट डालने के बाद योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस दिन से चुनाव शुरू हुआ है प्रशासन किसके आदेश पर काम कर रहा है. फिल्मी अंदाज में नॉमिनेशन के दिन गाड़ियां रोकी गईं. पुलिस को कहा गया कि सपा को वोट ना पड़ने दिया जाए.
5/6

इसके अलावा प्रसपा नेता शिवपाल यादव ने सभी मैनपुरी लोकसभा के मतदाताओं से मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की. उन्होंने कहा कि आपका हर एक मत, लोकतंत्र की ताकत है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि तरक्की, खुशहाली और मैनपुरी के सर्वांगीण विकास के लिए आज अपना वोट डालने जरूर जाएं.
6/6

इसी के साथ मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई अभय राम यादव ने भी मतदान कर दिया है. इस दौरान अभय राम यादव ने दावा किया कि सपा प्रत्याशी और बहू डिंपल यादव 3 लाख वोटों से मैनपुरी का चुनाव जीतने जा रही हैं.
Published at : 05 Dec 2022 01:19 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
आईपीएल
Advertisement
