एक्सप्लोरर
UP Election 2022: आम आदमी पार्टी ने यूपी चुनाव में 8 PhD और 38 पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों को उतारा, आज 150 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी

AAP ने जारी की 150 उम्मीदवारों की पहली सूची
1/6

UP Assembly Election 2022: यूपी में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बता दें कि सात चरणों में होने वाले इन चुनावों के लिए आप पार्टी ने 150 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. खास बात ये कि आम आदमी पार्टी ने यूपी चुनाव के लिए शिक्षित उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.
2/6

उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी, जो सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, ने लखनऊ, आगरा, अयोध्या, मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर नगर सहित अन्य सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नाम जारी किए हैं. वहीं पार्टी के एक सदस्य ने कहा, "हमारी लिस्ट में भले ही बहुत जाने-माने लोग न हों, लेकिन ये अपने क्षेत्रों में जाने-माने लोग हैं, जो पिछले कई महीनों से लगातार काम कर रहे हैं."
3/6

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी द्वारा जारी की गई 150 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में पिछड़ी जातियों के 55 प्रत्याशी, 31 दलित, 36 ब्राह्मण और 14 मुस्लिम शामिल हैं. वहीं पहली सूची में केवल आठ महिलाओं का प्रतिनिधित्व अपेक्षाकृत कम है.
4/6

पार्टी के यूपी अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि अब घोषित उम्मीदवारों के नाम पहले विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी के रूप में जारी किए गए थे. “हमने इस समझ के साथ प्रभारी बनाए थे कि जो लोग दी गई जिम्मेदारियों के साथ अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उन्हें उन निर्वाचन क्षेत्रों के उम्मीदवार नामित किया जाएगा.
5/6

उन्होंने कहा कि पिछले कई हफ्तों से, हम उनके काम का आकलन कर रहे हैं, समीक्षा कर रहे हैं कि क्या वे निर्देशों का पालन कर रहे हैं, अभियान चला रहे हैं और घर-घर जाकर दौरा कर रहे हैं. इसके आधार पर, और कुछ लोगों द्वारा चुनाव लड़ने से इनकार करने पर, लगभग 10% प्रभारी बदल दिए गए हैं, ”
6/6

उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी, जो सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, ने लखनऊ, आगरा, अयोध्या, मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर नगर सहित अन्य सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नाम जारी किए हैं. वहीं पार्टी के एक सदस्य ने कहा, "हमारी लिस्ट में भले ही बहुत जाने-माने लोग न हों, लेकिन ये अपने क्षेत्रों में जाने-माने लोग हैं, जो पिछले कई महीनों से लगातार काम कर रहे हैं."
Published at : 17 Jan 2022 06:45 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement


रामधनी द्विवेदीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion