UP Election 2022: BJP ज्वाइन करने के बाद घर पहुंचीं अपर्णा यादव तो क्या था मुलायम सिंह का रिएक्शन? सामने आई तस्वीर में हुआ खुलासा
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत पूरे शबाब पर है. इस दौरान दल-बदल का खेल भी काफी दिलचस्प रहा है. बीजेपी के कई नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके हैं तो वहीं सपा के भी कई बड़े चेहरे बीजेपी ज्वाइन कर चुके हैं. लेकिन समाजवादी पार्टी को उस समय बड़ा झटका लगा जह मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने बीजेपी का दामन थाम लिया. वहीं बीजेपी में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव अपने ससुर मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद लेने भी पहुंची. इस दौरान मुलायम सिंह का कैसा रिएक्शन था ये वायरल हो रही तस्वीर बयां कर रही हैं. तस्वीर में मुलायम सिंह के चेहरे के हाव-भाव काफी गंभीर नजर आ रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि बीजेपी में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव कल देर शाम लखनऊ पहुंची थी. जिसके बाद उन्होंने अपने ससुर मुलायम सिंह से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद भी लिया. इस दौरान अपर्णा ने ट्वीट भी किया कि, “ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के पश्चात लखनऊ आने पर पिताजी/नेताजी से आशीर्वाद लिया.’
बीजेपी में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव ने कहा था, ‘‘मैं हमेशा से प्रधानमंत्री जी से प्रभावित रही हूं. मेरे चिंतन में हमेशा राष्ट्र सबसे पहले है. राष्ट्र धर्म मेरे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है. मैं बस, यही बोलना चाहती हूं कि अब मैं राष्ट्र की आराधना करने निकली हूं.’’
गौरतलब है कि अपर्णा के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा था कि, “ मैं उन्हें (अपर्णा) को बधाई देने चाहता हूं. मैं खुश हूं कि समाजवादी विचारधारा फैल रही है और हमारी विचारधारा वहां (बीजेपी) में भी पहुंचकर लोकतंत्र को फैलाएगी. हालांकि इस दौरान अखिलेश यादव ने ये भी कहा था कि, नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने अपर्णा जी को समझाने की बहुत कोशिश की थी.
बता दें कि अपर्णा यादव लखनऊ कैंट सीट से चुनाव लड़ना चाहती थीं, लेकिन समाजवादी पार्टी में रहते हुए ऐसा नहीं हो पा रहा था. अखिलेश यादव बोल चुके थे कि वो परिवार के किसी सदस्य को टिकट नहीं देने वाले हैं. इसे लेकर अपर्णा और अखिलेश यादव के बीच अनबन शुरू हुई. बाद में खबरें सामने आईं कि अपर्णा बीजेपी नेताओं के संपर्क में है और जल्द पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो सकती है. जिसे अपर्णा ने सच भी साबित कर दिया.
अपर्णा यादव ने वर्ष 2017 में लखनऊ की कैंट (Lucknow Cantt) विधानसभा सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन जीत ना सकी उसके बाद समाजवादी पार्टी से उन्हें अपेक्षित तवज्जो नहीं मिली
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -