UP Election 2022: किस सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं अखिलेश यादव? गोपालपुर सहित इन सीटों को लेकर चर्चा तेज
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश की सियासी बिसात पर तमाम दल अपने दांव चल रहे हैं. इस बार बड़े-बड़े सियासी दिग्गज भी चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर से चुनावी मैदान में उतरना तय हो चुका है वहीं इस बीच खबरें हैं कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. हालांकि ये नहीं बताया है कि अखिलेश यादव किस सीट से मैदान में उतरेंगे. इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि अखिलेश यादव ने कहा कि जनता से अनुमति के बाद चुनाव लड़ने का फैसला करूंगा. वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि अखिलेश यादव आजमगढ़ के गोपालपुर से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. आजमगढ़ सीट से ही अखिलेश यादव सांसद हैं. हालांकि एसपी के गढ़ के तौर पर जानी जाने वाली कई और सीटों से भी अखिलेश के चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही हैं.
आजमगढ़ की गोपालपुर सीट से नफ़ीस अहमद समाजवादी पार्टी के विधायक हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा हुआ तो इलाक़े का मान सम्मान बढ़ेगा. वोटों के समीकरण के हिसाब से ये सीट समाजवादी पार्टी के लिए सेफ़ सीट है.
खबर ये भी सामने आ रही है कि वो संभल के गुन्नौर से भी क़िस्मत आज़मा सकते हैं. यहां से उनके पिता मुलायम सिंह यादव भी दो बार विधायक रह चुके हैं. इस सीट का समीकरण अखिलेश यादव के लिए सुरक्षित माना जा सकता है. अखिलेश यादव ने चुनाव लड़ने के पत्रकारों के सवाल के जवाब में ये भी कहा था कि मैं बाबा से पहले चुनाव लड़ सकता हूं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) गोरखपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. जहां 3 मार्च को मतदान है. जबकि गुन्नौर में 14 फ़रवरी को वोट डाले जायेंगे.
सपा के लिए मैनपुरी और इटावा की सीट सुरक्षित मानी जा रही है. पहले ऐसी चर्चा थी कि अखिलेश यादव यहां से लड़ सकते हैं. लेकिन अब ऐसा कहा जा रहा है कि सुरक्षित सीट से चुनाव ना लड़कर अखिलेश जनता में मैसेज देना चाहते हैं.
बता दें कि यूपी में सात चरणों में होंगे. चुनाव आयोग ने बताया कि यूपी चुनाव में प्रथम चरण की वोटिंग 10 फरवरी, दूसरे चरण की 14 फरवरी, तीसरे चरण की 20 फरवरी, चौथे चरण की 23 फरवरी, पांचवे चरण की 27 फरवरी, छठे चरण की 3 मार्च और सातवे चरण की वोटिंग 7 मार्च को होगी. वहीं मतगणना 10 मार्च को होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -