UP Election 2022: चुनावी रैली से पहले हनुमान जी की शरण में पहुंचे Akhilesh Yadav, रायबरेली की विजय यात्रा में जुटी हजारों की भीड़
UP Election 2022: यूपी में अगले साल की शुरुआत में ही विधानसभा चुनावों होने वाले है. इसी कड़ी में पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव राज्य के अलग-अलग शहरों में रैलियां कर जनता का दिल जीतने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं रायबरेली में समाजवादी विजय यात्रा के पहले दिन अखिलेश यादव ने चुरुवा हनुमान मंदिर में दर्शन किए और चुनाव में जीत आशीर्वाद मांगा. देखिए उनकी ये खास तस्वीरें......
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमंदिर में एंट्री करते ही अखिलेश यादव ने द्वार पर लगी घंटी बजाई और हाथ जोड़ते हुए मंदिर परिसर में प्रवेश किया.
इसके बाद अखिलेश यादव एक बच्चे और पूजारी के साथ हनुमान जी की पूजा-अर्चना करते हुए नजर आए औऱ उनके सामने माथा टेका.
वहीं हनुमान जी के दर्शन करने के बाद अखिलेश यादव रैली में पहुंचे जहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जनता समाजवादी पार्टी के साथ खड़ी है. बीजेपी ने जनता को सिर्फ दिक्कत, जिल्लत और किल्लत दी है. योगी सरकार कहती है कि ऑक्सीजन की कमी से किसी की मृत्यु नहीं हुई है. मुख्यमंत्री जी केवल झूठ बोलना जानते हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों को खाद नहीं मिलने की वजह से दिक्कत हो रही है.
सपा प्रमुख ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने लोगों को अनाथ करके छोड़ दिया. जनता ने मन बना लिया है इस सरकार को हटाना है. जिस तरह से कोरोना में लोगों की जान गई है, एक परिवार वाला ही समझ सकता है जिसका परिवार नहीं वो नहीं समझ सकता.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -