एक्सप्लोरर
UP Election 2022: रामपुर में Akhilesh Yadav बोले- जनता ने सुना दिया फैसला, अब 10 मार्च का इंतजार नहीं
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/11/35d399d3ce9f4450ec790c17ab521266_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अखिलेश यादव, रामपुर
1/5
![UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) से पहले राज्य में सियासत गरमाने लगी है. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) इन दिनों अपने वोट बैंक को साधने और उसे एकजुट बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रहे है. इसी कड़ी में आज यानि शुक्रवार को अपने चुनावी अभियान के तहत अखिलेश यादव रामपुर पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि जनता ने जिस तरह से पहले चरण में वोट डाले है, अब किसी को भी 10 मार्च का इंतजार नहीं है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/11/bbbcaa47c378fa9a4461b4f5a09a20900e458.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) से पहले राज्य में सियासत गरमाने लगी है. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) इन दिनों अपने वोट बैंक को साधने और उसे एकजुट बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रहे है. इसी कड़ी में आज यानि शुक्रवार को अपने चुनावी अभियान के तहत अखिलेश यादव रामपुर पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि जनता ने जिस तरह से पहले चरण में वोट डाले है, अब किसी को भी 10 मार्च का इंतजार नहीं है.
2/5
![रामपुर पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि 10 फरवरी को जो मतदान हुआ है, लोग अब 10 मार्च का इंतज़ार नहीं कर रहे हैं. क्योंकि पहले चरण में ही जनता ने 10 मार्च का फ़ैसला सुना दिया है और हर चरण में जनता इसी तरह से भाजपा को हटाने का काम करेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/11/00e71affa1938e46cb5eb43fc34691c238847.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रामपुर पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि 10 फरवरी को जो मतदान हुआ है, लोग अब 10 मार्च का इंतज़ार नहीं कर रहे हैं. क्योंकि पहले चरण में ही जनता ने 10 मार्च का फ़ैसला सुना दिया है और हर चरण में जनता इसी तरह से भाजपा को हटाने का काम करेगी.
3/5
![अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि भाजपा के लोग जानते हैं कि अगर चुनाव में हार गए तो इनका पता नहीं लगेगा. इसीलिए उन्होंने जानबूझकर पंजाब, यूपी के चुनाव से पहले ही तीनों काले कानून वापस ले लिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/11/7798baeb006981452cf5867844a08ce8d9852.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि भाजपा के लोग जानते हैं कि अगर चुनाव में हार गए तो इनका पता नहीं लगेगा. इसीलिए उन्होंने जानबूझकर पंजाब, यूपी के चुनाव से पहले ही तीनों काले कानून वापस ले लिए.
4/5
![लोगों को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने ये घोषणा भी कि अगर राज्य में हमारी सरकार बनी तो आंदोलन में 'शहीद' हुए 700 से अधिक किसानों के परिवारों को 25 लाख रुपये देंगे और 'किसान स्मारक' का निर्माण भी करेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/11/06ae9154cec2b812cbf4db9ef8f1a6676ea95.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लोगों को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने ये घोषणा भी कि अगर राज्य में हमारी सरकार बनी तो आंदोलन में 'शहीद' हुए 700 से अधिक किसानों के परिवारों को 25 लाख रुपये देंगे और 'किसान स्मारक' का निर्माण भी करेंगे.
5/5
![वहीं आजम खान को याद करते हुए अखिलेश ने कहा कि आप के नेता जनाब आजम खान भले ही इस वक्त आपके बीच यहां मौजूद नहीं है, लेकिन आप का जोश और उत्साह बता रहे की सबसे बड़ी जीत रामपुर में होने जा रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/11/e692e0c2d421041ce67124e41fb4dd1afe2d8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं आजम खान को याद करते हुए अखिलेश ने कहा कि आप के नेता जनाब आजम खान भले ही इस वक्त आपके बीच यहां मौजूद नहीं है, लेकिन आप का जोश और उत्साह बता रहे की सबसे बड़ी जीत रामपुर में होने जा रही हैं.
Published at : 11 Feb 2022 05:48 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)