Akhilesh Yadav ने आस्ट्रेलिया से तो जयंत चौधरी ने लंदन से की है पढाई, जानें- यूपी के किन-किन नेताओं ने विदेश में ली शिक्षा
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां पूरे जोरो-शोरो के साथ तैयारी में जुटी हुई हैं. हालांकि सीधी टक्कर योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव और मायावती के बीच ही नजर आ रही है. बहरहाल चुनाव अब नजदीक हैं तो हर कोई इन नेताओं से जुड़ी हर बात जानने को भी उत्सुक है. तो चलिए आज यहां जानते हैं कि यूपी के इन नेताओं में से किस-किस ने विदेश में जाकर शिक्षा हासिल की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअखिलेश यादव- सबसे पहले बात करते हैं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की. वे साल 2014 से 2017 तक यूपी के सीएम पद पर काबिज रहे थे. उन्होंने बीटेक की पढ़ाई मैसूर से की थी इसके बाद हायर एजुकेशन के लिए वे आस्ट्रेलिया चले गए थे. यहां की यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी से अखिलेश यादव ने एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग में मास्टर्स की डिग्री हासिल की थी.
अदिति सिंह- रायबरेली सदर से 2017 में कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा पहुंची अदिति सिंह ने अब बीजेपी का दामन थाम चुकी हैं. अदिति सिंह भी उन नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने विदेश से शिक्षा हासिल की है. अदिति सिंह ने अमेरिका के ड्यूक यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की शिक्षा ली है.
जयंत चौधरी- यूपी चुनाव 2020 के तहत राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने हाल ही में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ हाथ मिलाया है. वे भी विदेश से शिक्षा हासिल करने वाल नेताओं में शामिल हैं. जयंत चौधरी ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स
नवाब काजिम अली खान- नवाब काजिम अली खान कांग्रेस नेता हैं. वह रामपुर राजघराने से संबंध रखते हैं.काजिम अली खान ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर एंड डिजाइन मैनेजमेंट की पढ़ाई की है.
अपर्णा यादव भी समाजवादी पार्टी की नेता हैं. वह मुलायम सिंह यादव के दूसरे बेटे प्रतीक की पत्नी हैं. अपर्णा ने मैनचेस्टर विश्वविद्यालय से अंतरराष्ट्रीय संबंध में मास्टर्स किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -