UP Election 2022: डिंपल यादव और उनकी बेटी को हुआ कोरोना, चुनावी रैलियों में बिजी अखिलेश यादव ने लिया ये बड़ा फैसला
लखनऊ: देश में कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है. वहीं अब कोरोना समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के घर भी पहुंच गया है. दरअसल अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव हाल ही में कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. जिसके बाद अखिलेश यादव ने एहतियात के तौर पर अगले तीन दिनों तक खुद को सार्वजनिक कार्यक्रमों से अलग रखने का फैसला किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि डिंपल यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं उनकी बेटी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है. फिलहाल डिंपल ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. लेकिन अखिलेश यादव की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
गौरतलब है कि डिंपल यादव ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी खुद ट्विटर पर दी. हालांकि कल पूरे दिन इस बात के कयास लग रहे थे लेकिन समाजवादी पार्टी खारिज करती रही.डिंपल यादव ने ट्विटर पर इसकी पुष्टि करते हुए लिखा, मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है. मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे हैं. अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है. हाल फिलहाल में मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं.''
अखिलेश ने ये जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी है. उन्होंने लिखा कि, परिवार के लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से वो तीन दिनों के लिए एहतियात बरतते हुए सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाएंगे.
बता दें कि अखिलेश यादव को आज ही अलीगढ़ के इगलास में राष्ट्रीय लोक दल के साथ संयुक्त रैली में शामिल होना था, लेकिन अब वो इसमें शिरकत नहीं कर पाएंगे. उन्होंने ट्वीट में इसका जिक्र करते हुए कहा आज की इगलास की ‘सपा-रालोद’ की संयुक्त रैली की अपार सफलता के लिए शुभकामनाएं और सभी कार्यकर्ताओं से पूरे उत्साह और ऊर्जा से सक्रिय रहने की अपील की.
गौरतलब है कि बुधवार को अखिलेश की पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव ने खुद के कोविड-19 संक्रमित होने की पुष्टि की थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश को फोन करके उनकी 'पत्नी और बेटी' के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की.हालांकि समाजवादी पार्टी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि अखिलेश की बेटी को भी कोविड-19 संक्रमण हुआ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -