UP Election 2022: यूपी में कब हो सकता है चुनाव की तारीख का ऐलान? Election Commission ने आज किया ये बड़ा ऐलान, जानिए
UP Election 2022: यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए इन दिनों इलेक्शन कमीशन राज्य के दौरे पर है. हाल ही में लखनऊ में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उसमें चुनावों की तारीख को लेकर हिंट दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग ने कहा कि 5 जनवरी को फाइनल वोटर लिस्ट आ जाएगी. इससे ये संकेत मिल रहा है कि 5 जनवरी के बाद ही यूपी में चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 80 साल से ऊपर की उम्र के मतदाताओं को, दिव्यांगजनो को और कोविड पेशेंट का वोट चुनाव आयोग की टीम घर जाकर कास्ट कराएगी. बता दें कि पहली बार ये सुविधा दी जा रही है.
आपको बता दें कि इस बार बूथ को लेकर भी बड़ा बदलाव हुआ है. इससे पहले 1500 लोगों की संख्या पर एक बूथ होता था लेकिन इस बार 1250 मतदाता एक बूथ पर जाएंगे. इस तरह 11000 मतदान केंद्र बढ़ गए हैं. अब 1,74,351 मतदान स्थल हैं.
लखनऊ में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि, कोरोना को ध्यान में रखते हुए मतदान का समय सुबह 8-5 बजे तक था उसे बढ़ाकर 8-6 बजे तक किया जाएगा
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -