UP Election 2022: चार बार के बीजेपी विधायक डॉक्टर Radha Mohan Das Agarwal का कटा टिकट, जानिए उनके बारे में
उत्तर प्रदेश में 10 जनवरी से विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. 15 जनवरी को बीजेपी ने 107 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में सीएम योगी आदित्यनाथ का भी नाम है. वह गोरखपुर से चुनाव लड़ेगें. हालांकि उनके गोरखपुर से चुनाव लड़ने के कारण बीजेपी के विधायक डॉक्टर राधामोहन दास अग्रवाल का टिकट कट गया है. अब तक वह इस सीट से 3 बार विधायक रह चुके हैं. वर्तमान में वह चौथी बार गोरखपुर सदर सीट से विधायक हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल का जन्म 2 अक्टूबर साल 1964 को गोरखपुर में हुआ था. अग्रवाल ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से 1976 में एमबीबीएस और 1981 में पीडियाट्रिक्स में एमडी किया 20 जनवरी साल 1988 में उनकी शादी रागिनी अग्रवाल के साथ हुई थी.
अग्रवाल का राजनीतिक करियर कॉलेज के दिनों से ही शुरू हो गया था वे राष्ट्रीय स्वयंसेव संघ में शामिल हो गए. साल 1974 मे जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और बाद में बीएचयू टीचर्स एसोसिएशन के सचिव चुने गए थे.
साल 1998 में डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल गोरक्षपीठ के तत्कालीन उत्तराधिकारी योगी आदित्यनाथ के कहने पर गोखरपुर के चुनाव संयोजक बने थे. पहली बार डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल पहली बार हिंदू महासभा के टिकट पर 2002 में गोरखपुर सदर से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी प्रमोद कुमार टेकरीवाल को 18 हजार से अधिक वोटों से हराया था. साल 2007 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले वह बीजेपी में शामिल हो गए. इसके बाद लगातार वह इस सीट से चुनाव जीतते आ रहे हैं.
साल 2017 के चुनाव में दिए गए अपने हलफनामें में डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने बताया था कि उनके पास 3 करोड़ 18 लाख से अधिक की संपत्ति है. अग्रवाल और उनकी पत्नी के अलग-अलग बैंक अकाउंट में 1 करोड़ 17 लाख रुपये से अधिक रुपये जमा है. मोटर व्हीकल के तौर पर उनके पास एक होड़ा एक्टिवा स्कूटी और एक मारूति 800 है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -