एक्सप्लोरर
UP Election 2022: सपा में शामिल हुए हरिशंकर तिवारी, परिवार में है बड़े नेताओं की भरमार, जानिए फैमिली के बारे में
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/14/729fe0a83a98b0e4152b86ab08db930d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अखिलेश यादव , हरिशंकर तिवारी
1/5
![UP Election 2022: रविवार को पूर्वांचल के बाहुबली पंडित हरिशकंर तिवारी ने अपने दोनों बेटो और भांजे के साथ सपा का हाथ थाम लिया है. इनके साथ कई अन्य लोग समाजवादी पार्टी में शामिल हुए. जिसके बाद अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े 4 साल से प्रदेश में भेदभाव से काम हुआ है. सरकार ने जाति-धर्म के आधार पर काम किया है. उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के डिवाइड और रूल से राज किया. बीजेपी लोगों को डराकर-मारपीट कर राज कर रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/8e18bd965bd19c0cd4e4f3d4752e197a01b39.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
UP Election 2022: रविवार को पूर्वांचल के बाहुबली पंडित हरिशकंर तिवारी ने अपने दोनों बेटो और भांजे के साथ सपा का हाथ थाम लिया है. इनके साथ कई अन्य लोग समाजवादी पार्टी में शामिल हुए. जिसके बाद अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े 4 साल से प्रदेश में भेदभाव से काम हुआ है. सरकार ने जाति-धर्म के आधार पर काम किया है. उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के डिवाइड और रूल से राज किया. बीजेपी लोगों को डराकर-मारपीट कर राज कर रही है.
2/5
![बता दें कि रविवार को बाहुबली हरिशंकर तिवारी उनके बेटे और विधायक विनय शंकर तिवारी, पूर्व सांसद कुशल तिवारी और भांजे गणेश शंकर पांडेय ने बसपा को छोड़ सपा की सदस्यता ले ली थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/a3521f99d908bc665369bb3e6336521d208a0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि रविवार को बाहुबली हरिशंकर तिवारी उनके बेटे और विधायक विनय शंकर तिवारी, पूर्व सांसद कुशल तिवारी और भांजे गणेश शंकर पांडेय ने बसपा को छोड़ सपा की सदस्यता ले ली थी.
3/5
![2007 में राजनीतिक संन्यास लेने के बाद हरिशंकर तिवारी की विरासत छोटे बेटे विनय शंकर तिवारी ने संभाली थी. वह 2017 में गोरखपुर की चिल्लूपार विधानसभा सीट से विधायक चुने गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/61e02901328ea61bbb502cd787c1cbeb8fb17.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
2007 में राजनीतिक संन्यास लेने के बाद हरिशंकर तिवारी की विरासत छोटे बेटे विनय शंकर तिवारी ने संभाली थी. वह 2017 में गोरखपुर की चिल्लूपार विधानसभा सीट से विधायक चुने गए.
4/5
![हरिशंकर तिवारी के बड़े बेटे भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी संतकबीरनगर संसदीय क्षेत्र से दो बार सांसद रह चुके हैं. जबकि गणेश शंकर पांडेय बीएसपी की सरकार में विधान परिषद के सभापति बनाए गए थे. अब परिवार के सपा में शामिल होने के बाद बीएसपी के साथ-साथ बीजेपी की टेंशन बढ़नी लाजिमी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/ead74b299a2ffcd74d6e843cd3529c871415e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हरिशंकर तिवारी के बड़े बेटे भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी संतकबीरनगर संसदीय क्षेत्र से दो बार सांसद रह चुके हैं. जबकि गणेश शंकर पांडेय बीएसपी की सरकार में विधान परिषद के सभापति बनाए गए थे. अब परिवार के सपा में शामिल होने के बाद बीएसपी के साथ-साथ बीजेपी की टेंशन बढ़नी लाजिमी है.
5/5
![वहीं अखिलेश ने प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले साढ़े 4 साल में उप्र में भेदभाव पैदा करते हुए राज किया है. उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने डिवाइड और रूल के फार्मूले से राज किया. लेकिन बीजेपी लोगों को डराकर और मारपीटतक राज करना चाह रही है. सपा प्रमुख ने कहा कि योगी सरकार 4 साल से कह रही है कि टैबलेट मिलेगा, लेकिन सरकार अपने संकल्प पत्र पूरे नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने आने के बाद अपना संकल्प पत्र खोलकर नहीं देखा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/228e741c9afb979720651bedee9e1f7a6bcb2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं अखिलेश ने प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले साढ़े 4 साल में उप्र में भेदभाव पैदा करते हुए राज किया है. उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने डिवाइड और रूल के फार्मूले से राज किया. लेकिन बीजेपी लोगों को डराकर और मारपीटतक राज करना चाह रही है. सपा प्रमुख ने कहा कि योगी सरकार 4 साल से कह रही है कि टैबलेट मिलेगा, लेकिन सरकार अपने संकल्प पत्र पूरे नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने आने के बाद अपना संकल्प पत्र खोलकर नहीं देखा है.
Published at : 14 Dec 2021 11:00 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion