Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Election 2022: IT विभाग ने SP के दिग्गजों के घर डाली रेड, यहां जानिए सबसे सपा के नेताओं के पास कितनी संपत्ति है
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब बेहद कम समय बचा है. वहीं 18 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब इनकम टैक्स विभाग ने समाजवादी पार्टी के नेताओं और करीबियों के घर ताबड़तोड़ रेड डाली. दरअसल आईटी डिपार्टमेंट ने समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजीव राय, अखिलेश यादव के ओएसडी जैनेंद्र यादव व मनोज यादव के घर छापेमारी की थी. इस छापेमारी में सपा के बड़े नेताओं की चल-अचल संपत्ति सबकी नजरों में आ गई. चलिए यहां जानते हैं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की कुल कितनी चल-अचल संपत्ति है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअखिलेश यादव- सबसे पहले बताते हैं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की कुल चल-अचल संपत्ति कितनी है. दरअसल 2019 के लोकसभा चुनाव के समय अखिलेश यादव द्वारा दायर किए गए हलफनामे के मुताबिक उनकी कुल चल संपत्ति 11 करोड़ 58 लाख 17 हजार 224 रुपये है. वहीं अचल संपत्ति 26 करोड़ 20 लाख 41 हजार 942 है. अखिलेश की कुल संपत्ति 37 करोड़ 78 लाख 59 हजार 166 रुपये (37.7 करोड़ से ज्यादा)है.
डिंपल यादव- अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव राजनीति में भी सक्रिय हैं. वे 2012 और उसके बाद 2014 में कन्नौज से सांसद चुनी गई थीं. हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें इस सीट पर बीजेपी के सुब्रत पाठक ने हरा दिया था. डिंपल यादव की कुल संपत्ति की बात करें तो उनकी चल संपत्ति 11 करोड़ 58 लाख 17 हजार 224 रुपये है. वहीं अचल संपत्ति 26 करोड़ 20 लाख 41 हजार 950 रुपये है. उनकी कुल चल-अचल संपत्ति 37 करोड़ 78 लाख 59 हजार 166 रुपये (37.7 करोड़ से ज्यादा) है.
शिवपाल सिंह यादव- शिवपाल सिंह यादव अखिलेश यादव के चाचा हैं. अखिलेश से मनमुटाव होने के बाद साल 2018 में उन्होंने अपनी अलग पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बना ली थी. हालांकि आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर शिवपाल सिंह अखिलेश यादव से गठबंधन करने जा रहे हैं. फिलहाल सभी को औपचारिक घोषणा का इंतजार है. जहां तक शिवपाल सिंह की प्रॉपर्टी की बात है तो उनकी कुल चल संपत्ति 3 करोड़ 42 लाख 26 हजार 685 रुपये है. वहीं उनकी कुल अचल संपत्ति 5 करोड़ 93 लाख 59 हजार 686 रुपये है. शिवपाल यादव की कुल संपत्ति 9 करोड़ 35 लाख 86 हजार 371 (9.3 करोड़ से ज्यादा) है
रामगोपाल यादव- मुलायम सिंह यादव के चचेरे भाई रामगोपाल यादव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद हैं और वह 1992 से लगातार राज्यसभा के सदस्य रहे हैं. रामगोपाल यादव की संपत्ति की बात करें तो उनके पास चल संपत्ति 1 करोड़ 62 लाख 91 हजार 748 रुपये है. वहीं उनकी अचल संपत्ति 8 करोड़ 86 लाख 12 हजार 250 रुपये है. वहीं उनकी कुल संपत्ति 10 करोड़ 49 लाख 3 हजार 998 रुपये है.
राजीव राय- राजीव राय अखिलेश यादव के बेहद करीबी और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता है. वह 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में घोसी सीट से खड़े हुए थे लेकिन उन्हें बीजेपी के हरिनारायण राजभर से हार का सामना करना पड़ा था. 2014 लोकसभा चुनाव में दायर किए गए हलफनामे में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति का ब्यौरा दिया था. राजीब राय की चल संपत्ति 2 करोड़ 20 लाख 37 हजार 359 और अचल संपत्ति 14 लाख 35 हजार थी. उनकी कुल चल-अचल संपत्ति 16.5 करोड़ से ज्यादा आंकी गई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -