Year Ender 2021: इस साल इन नेताओं ने बदली पार्टी, कई बड़े नेता हैं इस लिस्ट में, जानिए
UP Election 2022: सियासत की तासीर ही कुछ ऐसी है कि वक्त बदलते ही दल भी बदल जाते हैं. कई बार देखा गया है कि राजनेता अपनी सहूलियत और वक्त की नजाकत के हिसाब से पाला बदल लेते हैं. एक बार फिर चुनावी माहौल है और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मी तेज है, कई नेता पुराने दल को छोड़कर नए का साथ पकड़ रहे हैं. ऐसे में आज आपको बताएंगे कुछ ऐसे राजनीति के चर्चित चेहरों के बारे में जिन्होंने अपनी पुरानी पार्टी को अलविदा कर नई राह पकड़ी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजितिन प्रसाद - कांग्रेस के पुराने चेहरों में शुमार जितिन प्रसाद ने लंबी राजनीतिक पारी के बाद कांग्रेस का साथ छोड़ने का ऐलान किया था. जितिन का परिवार भी लंबे वक्त से कांग्रेस से जुड़ा रहा था. लेकिन अब उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की और वो यूपी सरकार में मंत्री के तौर पर काम कर रहे हैं.
अदिति सिंह- रायबरेली सदर कांग्रेस विधायक रहीं अदिति सिंह काफी वक्त से आलाकमान के खिलाफ बयान देकर सुर्खियों में थीं. इस विवाद के बीच अब उन्होंने भी चुनाव से पहले कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी की सदस्यता हासिल कर ली है.
सुष्मिता देव- सुष्मिता देव की कांग्रेस के अहम युवा नेताओं में गिनती होती थी. सिलचर से सांसद रहीं सुष्मिता देव महिला कांग्रेस की अध्यक्ष भी थीं. उन्होंने अचानक सोनिया गांधी को इस्तीफा भेजा और इसके बाद टीएमसी की सदस्यता हासिल कर ली.
कैप्टन अमरिंदर सिंह - कैप्टन अमरिंदर सिंह की कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में गिनती होती थी. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह दशकों तक कांग्रेस से जुड़े रहे. लेकिन हाल के दिनों में पनपी नाराजगी और पंजाब कांग्रेस में उठे विवाद के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया. वहीं उन्होंने कांग्रेस से अलग होकर पंजाब लोक कांग्रेस के नाम से नई पार्टी का गठन किया है.
राजा राम पाल- बीएसपी से सियासी करियर की शुरुआत करने वाले राजा राम पाल ने 2007 में कांग्रेस का दामन थाम लिया था. अब विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कर दिया और एसपी के साथ हो गए हैं.
बाबुल सुप्रियो - बाबुल सुप्रियो बीजेपी के आसनसोल से सांसद रहे और इसके बाद मंत्री के तौर पर भी काम किया. लेकिन अचानक उन्होंने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया. इसके बाद उन्होंने ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ज्वाइन कर ली.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -