UP Election 2022: सोशल मीडिया पर कौन सी पार्टी है सबसे आगे? किसे फॉलो करते हैं सबसे ज्यादा लोग? जानिए
UP Election 2022: देश के पांच राज्यों में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले है. इसके लिए सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारियां कर रही है और सत्ता पाने के लिए जनता को लुभाने में लगी है. कोरोना संकट के दौर में कई तरह प्रचार प्रतिबंधों की वजह से प्रचार के के तरीकों में बदलाव हुआ है. पार्टियां रैलियों की कमी की वजह से इन दिनों डिजिटल और सोशल मीडिया प्रचार पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं. हर पार्टी सोशल मीडिया के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पैठ बनाने की जुगत में लगी हुई है. उत्तर प्रदेश के चुनावी दंगल में सोशल मीडिया का भी जोरदार इस्तेमाल हो रहा है. आज आपको बताते हैं कि यूपी में कौन सा दल कितने फॉलोवर्स के साथ अपनी पहुंच साबित करने में लगा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी में बीजेपी सोशल मीडिया पर आगे- सबसे पहले बात करते हैं यूपी की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी की. योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में पार्टी एक बार फिर से यूपी में सरकार बनाने का दावा कर रही है. सीएम योगी पार्टी के सबसे पसंदीदा चेहरों में से एक हैं. वहीं पार्टी के सोशल मीडिया फॉलोवर्स की बात करें तो फेसबुक पर 51 लाख और ट्विटर पर 30 लाख और इंस्टाग्राम पर एक लाख समर्थकों के साथ बीजेपी सबसे आगे हैं.
सोशल मीडिया फॉलोइंग में एसपी का दूसरा नंबर- उधर समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया स्टेटस की बात करें तो एसपी फॉलोवर्स के लिहाज से दूसरे नंबर पर है. एसपी के फेसबुक पर 32 लाख और ट्विटर पर 29 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. वहीं अखिलेश यादव की अगवाई में चुनाव लड़ रही समाजवादी पार्टी के इंस्टाग्राम पर 25 हजार से ज्यादा समर्थक हैं.
सोशल मीडिया पर कांग्रेस की कवायद- वहीं इस मामले में कांग्रेस की बात करें तो प्रियंका गांधी की अगुवाई में यूपी में एक बार फिर पार्टी को जीवंत करने की कोशिश हो रही है. सोशल मीडिया पर कांग्रेस के काफी फॉलोवर्स हैं. फेसबुक पर 6 लाख, ट्विटर पर 4.7 लाख और इंस्टाग्राम पर 1 लाख लोग कांग्रेस को फॉलो करते हैं.
बीएसपी भी ठोक रही है सोशल मीडिया पर ताल - वहीं मायावती भी एक बार फिर से यूपी में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाने का दावा कर रही हैं. हालांकि मायावती इस बार रैलियों में ज्यादा सक्रिय नहीं हैं लेकिन सोशल मीडिया पर पार्टी जमकर प्रचार कर रही है. इस मामले में बीएसपी काफी पीछे है. बीएसपी के फेसबुक पर एक लाख, ट्विटर 27 लाख फॉलोवर हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -