UP Election 2022: बीजेपी में शामिल हुईं मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव, जानिए कितनी पढ़ी लिखी हैं
UP Election 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. इसी के साथ राज्य में सियासी हलचल भी बढ़ गई है. वहीं इन चुनाव में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव सत्ता पाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि सूबे की राजनीति में मुलायम परिवार का काफी दबदबा रहा है. इस परिवार के बेटों के साथ-साथ बहुएं भी राजनीति में काफी सक्रिय हैं. आज इस रिपोर्ट में हम आपको मुलायम सिंह के बटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव से रूबरू करवाने जा रहे हैं. जो आज यानि बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गई हैं. चलिए बताते हैं आपको कि अर्पणा यादव कितनी पढ़ी-लिखी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल अपर्णा यादव मुलायम सिंह के दूसरे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं. उनका जन्म 1 जनवरी 1990 को हुआ था.
अपर्णा ने अपनी स्कूली शिक्षा लखनऊ के लोरेटो कॉन्वेंट इंटरमीडिएट कॉलेज से पूरी की है. इसके बाद उन्होंने लंदन की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से मास्टर्स किया है.
प्रतीक यादव और अपर्णा की शादी दिसंबर 2011 में हुई थी. उनसे शादी के बाद से ही अपर्णा राजनीति में सक्रिय रहने लगीं.
बता दें कि अपर्णा यादव ने साल 2017 का विधानसभा चुनाव लखनऊ कैंट सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़ा था. उन्हें बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. अपर्णा यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की सार्वजनिक तौर पर तारीफ़ कर चुकी हैं.
बता दें कि अपर्णा यादव आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गई हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -