UP Election 2022: बीजेपी से लेकर SP तक, जानिए- यूपी के बीते चार विधानसभा चुनावों में किस पार्टी ने जीती हैं कितनी सीटें
यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने को है. इसको लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. साल 2017 में बीजेपी ने बड़ा उलटफेर किया था. लेकिन अब देखना दिलचस्प होगा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती है या नहीं. वहीं, दूसरी ओर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने भी चुनावी बिगुल बजा दिया है. प्रियंका गांधी वाड्रा लगातार लोगों के बीच पहुंच रही हैं. नीचे की स्लाइड में जानें अबतक किन किन पार्टियों ने यूपी की सत्ता पर अपना अधिकार जमाया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर सत्ता पर कब्जा जमाया. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटें जीती थीं. समाजवादी पार्टी को 47 सीटें मिली थीं और बसपा को 19 सीटों पर जीत मिली थीं, वहीं कांग्रेस को सात सीटों से संतोष करना पड़ा था. आरएलडी को एक सीट मिली थीं. अनुप्रिया पटेल की Apna Dal Sonelal को 9 सीटों पर जीत मिली थी. इस पार्टी का एनडीए के साथ गठबंधन था.
साल 2012 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने यूपी में 224 सीटें जीती थीं. मायावती की पार्टी बीएसपी को 80 सीटों पर जीत मिली थीं वहीं बीजेपी ने 47 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस इस चुनाव में 28 सीटें जीत पाई थीं, वहीं यूपीए के गठबंधन में आरएलडी ने 9 सीटें जीती थीं.
साल 2007 में हुए विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें मायावती की पार्टी बसपा ने जीती थीं. बसपा को इस चुनाव में 206 सीटों पर जीत मिली थी. समाजवादी पार्टी को इस चुनाव में 97 सीटें जीत पाई थी. राजनाथ सिंह के लीडरशिप में बीजेपी ने 51 सीटें जीती थीं. वहीं कांग्रेस 22 सीटें जीत पाई थी.
1996 में हुए विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. इस साल सपा ने 143 सीटें जीती थीं. बसपा ने 98 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी 88 सीटें जीत पाई थी वहीं कांग्रेस को इस चुनाव में 25 सीटों पर जीत मिली थी. आरएलडी ने 14 सीटें जीती थीं वहीं कल्याण सिंह की राष्ट्रीय क्रांति पार्टी ने चार सीटों पर जीत दर्ज की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -