UP Election 2022: यूुपी चुनाव में अखिलेश का बड़ा दांव, केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ Pallavi Patel को उतारा, जानिए कौन हैं
UP Election 2022: यूपी में विधानसभा जैसे-जासे नजदीक आ रहे है वैसे-वैसे राज्य में सियासत गरमाती जा रही है. हाल ही में समाजवादी पार्टी ने एक बड़ा दांव खेलते हुए केशव पिछड़े समाज से ही आने वालीं पल्लवी पटेल को सिराथू विधानसभा उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें कि इस सीट पर पल्लवी यूपी के डिप्टी सीएम और भाजपा से प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्य को टक्कर देने वाली हैं. चलिए जानते हैं कि कौन है पल्लवी पटेल
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल पल्लवी पटेल मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री और अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल की छोटी बहन हैं और यूपी की सियासत में पिछड़ों और खासकर कुर्मी समुदाय के बड़े नेता रहे सोनेलाल पटेल की दूसरी बेटी हैं.
पल्लवी पटेल राजनीति में आने से पहले साइंस की स्टूडेंट रही हैं. उन्होंने बायो-टेक्नॉलजी में पीजी किया हैं. वो अनुप्रिया पटेल से एक साल बड़ी हैं. पल्लवी ने बायो-टेक्नॉलजी में पीजी के बाद सब्जियों और फलों के फंगस पर अपनी डॉक्टरेट भी पूरी की है.
पल्लवी साल 2008 में राजनीतिक में सक्रिय हुई थीं. साल 2009 में उनके पिता सोनेलाल पटेल के निधन के बाद उनकी मां कृष्णा पटेल अपना दल की अध्यक्ष बनीं और बहन अनुप्रिया राष्ट्रीय महासचिव बनीं.
वहीं कृष्णा पटेल की मानें तो पल्लवी भी हमेशा से संगठन में सक्रिय थीं, लेकिन अनुप्रिया की तरह उन्हें ज्यादा एक्सपोजर नहीं मिला. फिर साल 2014 में कृष्णा पटेल ने पल्लवी पटेल को पार्टी का उपाध्यक्ष बना, लेकिन अनुप्रिया को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने इसका विरोध किया.
इसके बाद बहनों की बीच लड़ाई बढ़ती गई और साल 2016 में पार्टी बंट गई. अनुप्रिया पटेल ने अपना दल (सोनेवाल) बनाया. वहीं पल्लवी पटेल और उनकी मां की कृष्णा पटेल ने अपना दल (कमेरावादी) बनाया. बता दें कि यूपी चुनाव में अभी अनुप्रिया पटेल की पार्टी बीजेपी की सहयोगी हैं. वहीं कृष्णा पटेल और पल्लवी पटेल ने अखिलेश यादव के साथ गठबंधन किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -