UP Election 2022: चुनाव से पहले यूपी में बड़ी हलचल, मायावती ने किया बड़ा ऐलान तो स्वामी प्रसाद मौर्या ने दिया इस्तीफा, जानें यूपी की आज की बड़ी खबरें
UP Election 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. इसी के साथ राज्य में सियासी हलचल भी बढ़ गई है. वहीं सभी पार्टियां इस वक्त अपनी तैयारियों को अमली जामा पहनाने में जुट गई हैं. बता दें कि ये चुनाव 7 चरणों में होने वाले है. जिसका पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होने वाला है. ऐसे में हम आपको इस रिपोर्ट में यूपी की आज की कुछ बड़ी खबरों के बारे में बताने जा रहे हैं. डालिए इसपर एक नजर....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसी को देखते हुए मकर संक्रांति के मौके पर हरिद्वार में गंगा स्नान पर प्रतिबंध लगाया गया है. दरअसल उत्तराखंड में पहले ही चुनाव को लेकर भीड़ नियंत्रण प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है. ऐसे में 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन गंगा घाटों पर हर साल श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. वहीं कोरोना की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने इस बार गंगा स्नान पर रोक लगाने का फैसला किया है.
यूपी में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. बता दें कि योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सपा में जानें की अटकलें हैं लेकिन उन्होंने औपचारिक ऐलान नहीं किया है.
इसके साथ बीजेपी के दो और विधायकों ने सपा का दामन थाम लिया है. इनमें एक बदायू की बिल्सी सीट के आरके शर्मा दूसरे प्रयागराज से शशांक त्रिपाठी है. ये भाजपा के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. क्योंकि ब्राह्मण वोट को साधने में जुटी भाजपा की मुश्किल अखिलेश यादव ने बढ़ा दी है.
वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने एक बड़ा ऐलान किया है. बता दें कि मायावती ने इस बार चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. इसके साथ ही बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा भी चुनाव नहीं लड़ेंगे. सतीश चंद्र मिश्रा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, पूर्व सीएम मायावती और मैं चुनाव नहीं लड़ेंगे.' हालांकि इसके बाद भी उन्होंने यूपी की सत्ता में बीएसपी की वापसी का दावा किया है.
वहीं उत्तर प्रदेश के बोर्ड एग्जाम को लेकर भी अहम जानकारी मिल रही है. बता दें कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद ही यूपी बोर्ड की परीक्षा करवाई जाएगी. वहीं शेड्यूल के अनुसार, 10 मार्च को यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी होने हैं. जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि बोर्ड एग्जाम 20 मार्च को शुरू हो सकते है. .
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने आज ऐलान किया कि उनकी पार्टी यूपी चुनाव में सपा के साथ लड़ेगी. उन्होंने कहा-- उत्तर प्रदेश में हम समाजवादी पार्टी और अन्य छोटी पार्टियों के साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -