एक्सप्लोरर
UP Election 2022: मायावती या फिर मुलायम सिंह यादव? जानिए किसके पास है यूपी में सबसे ज्यादा बार मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड?
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/03/8b75deb407a7d7e85fa2e894f03a95ab_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुलायम सिंह यादव-मायावती
1/6
![UP Cm list: देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में बहुत जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.इसके लिए सभी पार्टियां वोट पाने के लिए जनता का दिल जीतने में लगी हुई है, लेकिन आज इस रिपोर्ट हम आपको चुनावी रैलियों और भाषणों के बारे में नहीं बल्कि यूपी में अभी तक कौन सीएम की कुर्सी पर सबसे ज्यादा बार बैठ चुका है इसकी जानकारी देने वाले हैं, तो चलिए डालते हैं इस रिपोर्ट पर एक नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/03/1fcc895552ac79ad48f8fda87460466e689a4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
UP Cm list: देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में बहुत जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.इसके लिए सभी पार्टियां वोट पाने के लिए जनता का दिल जीतने में लगी हुई है, लेकिन आज इस रिपोर्ट हम आपको चुनावी रैलियों और भाषणों के बारे में नहीं बल्कि यूपी में अभी तक कौन सीएम की कुर्सी पर सबसे ज्यादा बार बैठ चुका है इसकी जानकारी देने वाले हैं, तो चलिए डालते हैं इस रिपोर्ट पर एक नजर
2/6
![उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा बार मुख्यमंत्री की गद्दी पर काबिज होने का रिकॉर्ड बसपा सुप्रीमो मायावती के पास है. मायावती 4 बार राज्य की मुख्यमंत्री बन चुकी हैं. हालांकि उनका कार्यकाल केवल 4 महीने का था. मायावती दूसरी बार साल 1997 में मुख्यमंत्री बनी इस बार उनका कार्यकाल 6 महीने का था.तीसरी बार वह साल 2002 में बाजेपी के साथ गठबंधन करके सत्ता में आईं. तब उनका कार्यकाल 1 साल 118 दिन का था. राज्य की पंद्रहवीं विधानसभा चुनाव साल 2007 में मायावती ने 403 विधानसभा सीटों में से 206 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत में आयी. इस बार उनका कार्यकाल साल 2007 से लेकर साल 2012 तक रहा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/03/5cff010acf8be52d3f6d26cd8b1116cd70e74.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा बार मुख्यमंत्री की गद्दी पर काबिज होने का रिकॉर्ड बसपा सुप्रीमो मायावती के पास है. मायावती 4 बार राज्य की मुख्यमंत्री बन चुकी हैं. हालांकि उनका कार्यकाल केवल 4 महीने का था. मायावती दूसरी बार साल 1997 में मुख्यमंत्री बनी इस बार उनका कार्यकाल 6 महीने का था.तीसरी बार वह साल 2002 में बाजेपी के साथ गठबंधन करके सत्ता में आईं. तब उनका कार्यकाल 1 साल 118 दिन का था. राज्य की पंद्रहवीं विधानसभा चुनाव साल 2007 में मायावती ने 403 विधानसभा सीटों में से 206 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत में आयी. इस बार उनका कार्यकाल साल 2007 से लेकर साल 2012 तक रहा.
3/6
![नारायण दत्त तिवारी भी तीन बार सीएम पद संभाल चुके हैं. नारायणदत्त तिवारी पहली बार साल 1976 में मुख्यमंत्री बने उनका कार्यकाल तकरीबन 1 साल का था. दूसरी बार वह साल 1984 में 1 साल 52 दिन के लिए मुख्यमंत्री बने. तीसरी बार वह साल 1988 में राज्य की सत्ता पर काबिज हुए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/03/cb4ac259086607a5ad094f43a2af93844e979.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नारायण दत्त तिवारी भी तीन बार सीएम पद संभाल चुके हैं. नारायणदत्त तिवारी पहली बार साल 1976 में मुख्यमंत्री बने उनका कार्यकाल तकरीबन 1 साल का था. दूसरी बार वह साल 1984 में 1 साल 52 दिन के लिए मुख्यमंत्री बने. तीसरी बार वह साल 1988 में राज्य की सत्ता पर काबिज हुए.
4/6
![बात करें यूपी के फेमस नेता मुलायम सिंह यादव की तो वो भी अभी तक तीन बार मुख्यमंत्री बन चुके हैं. मुलायम सिंह यादव राज्य की सत्ता पर 3 बार काबिज होने वाले तीसरे व्यक्ति हैं. वह पहली बार साल 1989 में मुख्यमंत्री बने थे. पहली बार उनका कार्यकाल 1 साल 201 दिन का था. हालांकि तब वह जनता दल की तरफ से मुख्यमंत्री बने थे. दूसरी बार मुलायम सिंह साल 1993 में 1 साल 6 महीने के लिए मुख्यमंत्री बने. वहीं तीसरी बार वह साल 2003 में मुख्यमंत्री बने.तीनों नेताओं को तीन बार मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला. लेकिन एक बार भी वे अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/03/718c64db364a36b690a522b5076ec9d932834.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बात करें यूपी के फेमस नेता मुलायम सिंह यादव की तो वो भी अभी तक तीन बार मुख्यमंत्री बन चुके हैं. मुलायम सिंह यादव राज्य की सत्ता पर 3 बार काबिज होने वाले तीसरे व्यक्ति हैं. वह पहली बार साल 1989 में मुख्यमंत्री बने थे. पहली बार उनका कार्यकाल 1 साल 201 दिन का था. हालांकि तब वह जनता दल की तरफ से मुख्यमंत्री बने थे. दूसरी बार मुलायम सिंह साल 1993 में 1 साल 6 महीने के लिए मुख्यमंत्री बने. वहीं तीसरी बार वह साल 2003 में मुख्यमंत्री बने.तीनों नेताओं को तीन बार मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला. लेकिन एक बार भी वे अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके.
5/6
![वहीं चंद्रभानु गुप्त अभी तक तीन बार राज्य के सीएम बन चुके हैं. बता दें कि चंद्रभानु गुप्त पहली बार साल 1960 से लेकर साल 1962 तक मुख्यमंत्री पद पर रहे. दूसरी बार वह 19 महीने के लिए मुख्यमंत्री बने थे. तीसरी बार चंद्रभानु गुप्त साल 1967 में मुख्यमंत्री बने लेकिन इस बार उनका कार्यकाल केवल 19 दिन का था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/03/308ac7c4439542ea7cb102b5a461b20faa781.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं चंद्रभानु गुप्त अभी तक तीन बार राज्य के सीएम बन चुके हैं. बता दें कि चंद्रभानु गुप्त पहली बार साल 1960 से लेकर साल 1962 तक मुख्यमंत्री पद पर रहे. दूसरी बार वह 19 महीने के लिए मुख्यमंत्री बने थे. तीसरी बार चंद्रभानु गुप्त साल 1967 में मुख्यमंत्री बने लेकिन इस बार उनका कार्यकाल केवल 19 दिन का था.
6/6
![हालांकि सबसे अधिक समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड डॉक्टर संपूर्णानंद के नाम है. वह 28 दिसंबर साल 1954 से लेकर 6 दिसंबर साल 1960 तक मुख्यमंत्री पद पर रहे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/03/f6a749425d1ed8cc7de20cda39d7241cbd130.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि सबसे अधिक समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड डॉक्टर संपूर्णानंद के नाम है. वह 28 दिसंबर साल 1954 से लेकर 6 दिसंबर साल 1960 तक मुख्यमंत्री पद पर रहे.
Published at : 04 Jan 2022 12:23 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion