UP Election 2022: चुनावों के बीच चर्चा में है छह फिट ऊंची साइकिल, जानिए Pilibhit के अता हुसैन के बारे में, जिनको देखने पहुंच रहा हुजूम
UP Election 2022: पीलीभीत के चिड़िया दाह गांव निवासी अता हुसैन इन दिनों अपनी अनोखी साइकिल को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे है. दरअसल दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए 42 साल के अता हुसैन ने छह फिट उंची साइकिल का बनाई है. अता हुसैन स्टील बैल्डिंग का काम करते हैं और 20 दिनों की कड़ी मेहनत कर उन्होंने ये साइकिल बनाई है. देखिए तस्वीरें....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको बता दें अता हुसैन अपने दो बच्चों व पत्नी के साथ रहते हैं. वे बैल्डिंग का काम कर अपना गुजर बसर करते है. बड़ा बेटा 18 वर्ष का अरमान रजा जो अपने पिता के साथ उनके काम में हाथ बंटाता है. वहीं छोटी छह साल की खदीजा बेटी पढ़ाई करती है.
अता हुसैन की कमाई से उनका घर चलता है. लेकिन उनकी पहचान जिले से देश भर में इसलिए भी चर्चित है क्योंकि इन दिनों विधानसभा का चुनाव है. समाजवादी पार्टी का चुनाव चिह्न भी साइकिल है. जिसकी वजह से भी अनोखी साइकिल की खूब चर्चा. यहां तक कि लोगों का कहना है सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को ब्रांड अम्बेसडर बना देना चाहिए.
अता हुसैन ने बताया कि मेरी खाव्हिश थी कि मैं समाज में सबसे अलग दिखूं इसलिए मैंने यह 6×6 की साइकिल का निर्माण किया है. समाजवादी पार्टी का चुनाव चिह्न तो है ही चुनाव में उनका प्रचार भी हो रहा है. लेकिन मैंने यह चुनाव प्रचार के लिए नहीं बनाई है. मुझे लोग अलग से पहचाने और रोक कर मुझसे बात करें. मेरे प्रति लोग आकर्षित हों यही मैं चाहता हूं. चुनावी समय चल रहा है इसलिए इसको लोग पार्टी से जोड़कर भी देख रहे हैं. उनके लिए यदि यह प्रचार लगता है तो पीलीभीत जिले के लिए ये बेहद खुशी की बात है.
विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर इस अनोखी साइकिल की रफ्तार को सपा के चुनाव चिह्न से भी लोग जोड़कर देख रहे हैं. लेकिन अता हुसैन का कहना है कि उन्हें लोग अलग से जाने इसी आकर्षण के लिए उन्होंने इसका निर्माण किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -