UP Election 2022: यूपी चुनाव में Priyanka Gandhi ने इस मामले में योगी आदित्यनाथ को पछाड़ा, अखिलेश यादव भी बहुत पीछे
UP: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है कल नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे. इसी के साथ ये भी साफ हो जाएगा कि इस बार प्रदेश की सत्ता पर कौन सी पार्टी काबिज होगी. बहरहाल यूपी के चुनाव संग्राम की बात करें तो इस जंग को जीतने के लिए तमाम शीर्ष नेताओं ने बेशक एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया. लेकिन सबसे ज्यादा पसीना कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने बहाया. इस मामले में उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को भी पीछे छोड़ दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल प्रियंका गांधी वाड्रा ने सबसे ज्यादा चुनावी सभाएं संबोधित की है. सीएम योगी इस मामले में प्रियंका से एक कदम पीछे यानी दूसरे नंबर पर हैं.
जानकारी के मुताबिक प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के चुनावी संग्राम में कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में 209 रैलियां और रोड शो किए.
वहीं अभियान के स्कोर बोर्ड के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने 203 चुनावी रैलियां और रोड शो किए.
वहीं नतीजों से पहले जीत का दावा कर रही मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सपा गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में 131 रैलियां और रोड शो किए.
वहीं बीजेपी के सटार प्रचारक और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यभर में बीजेपी और एनडीए के सहयोगियों के समर्थन में 54 रैलियां और रोड शो किए.
लखनऊ संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 9 महीने के चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा उम्मीदवारों और एनडीए सहयोगियो के समर्थन में 43 रैलियां और रोड शो किए.
वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यूपी में 41 चुनावी रैलियां और रोड शो किए.
बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री रहीं मायावती ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की जीत के लिए प्रदेश में 18 रैलियां और रोड शो किए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -