UP Election 2022: पूड़ी-मिठाई के लिए 37 रुपये और समोसा-चाय के लिए ₹6, जानिए चुनावी प्रचार में कितना खर्च कर सकती हैं पार्टियां
UP Election 2022: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में बहुत जल्द विधानसभा चुनाव होने जा रहे है. ऐसे में डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर लखनऊ ने उम्मीदवारों के लिए सभी सर्विस और आइटम्स के लिए रेट चार्ट जारी किए है. चलिए बताते हैं आपको कि एक उम्मीदवार को किस चीज के लिए कितना चार्ज देना होगा.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन रेट चार्ट के अनुसार एक उम्मीदवार चार पूड़ी और एक मिठाई के नाश्ते के लिए 37 रुपये और एक समोसा और एक कप चाय के लिए 6 रुपये खर्च कर सकता है. हालांकि एमआरपी पर मिनरल वाटर की बोतलें खरीदी जा सकती हैं.
इसी तरह, उम्मीदवार 16 रुपये प्रति मीटर की दर से फूलों की माला खरीद सकते हैं और चुनाव प्रचार के लिए तीन ड्रमर 1,575 रुपये प्रति दिन के हिसाब से किराए पर ले सकते हैं. बता दें कि जिला चुनाव अधिकारी ने बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसी लग्जरी कारों का किराया 21,000 रुपये प्रति दिन तय किया है, जबकि एसयूवी मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट को अधिकतम 12,600 रुपये प्रति दिन किराए पर लिया जा सकता है.
वहीं बात करें इनोवा, फॉर्च्यूनर, क्वालिस जैसी एसयूवी के किराए कि तो ये 2,310 रुपये प्रति दिन, स्कॉर्पियो और टवेरा के लिए 1,890 रुपये प्रति दिन और जीप, बोलेरो और सूमो के लिए 1,260 रुपये प्रति दिन तय किया गया है, जिसमें फ्यूल कॉस्ट भी शामिल है.
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में, भारत के चुनाव आयोग ने राज्य विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के लिए खर्च की सीमा 28 लाख रुपये से बढ़ाकर 40 लाख रुपये कर दी थी. चुनाव आयोग यह सुनिश्चित करने के लिए खर्च की लिमिट तय करता है कि कोई भी व्यक्ति या राजनीतिक दल समान स्तर पर चुनाव लड़ सके.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -