UP Election 2022: यूपी में चौथे चरण का मतदान जारी, Rajnath Singh समेत इन दिग्गजों ने डाला वोट
UP Election 2022: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में आज चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान जारी है. इसी कड़ी में आम जनता के साथ-साथ कई दिग्गज नेता भी सुबह ही मतदान केंद्रो पर पहुंचे और अपना वोट डाला. देखिए तस्वीरें....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं रायबरेली सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी अदिति सिंह ने रायबरेली के लालपुर चौहान मतदान केंद्र पर अपना डाला वोट. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि लोग वोट दें और वोटिंग प्रतिशत ऊंचा करें. कांग्रेस दौड़ में कहीं नहीं है.
बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने लखनऊ के शेरवुड एकेडमी पोलिंग बूथ पर अपना डाला और कहा कि 'मैं सभी से अपील करता हूं कि वो बाहर आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें. यूपी के लोग अच्छी तरह जानते हैं और जानते हैं कि किसे वोट देना है.
उन्नाव के गदन खेरा प्राइमरी स्कूल में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने अपना वोट डाला औऱ कहा कि भाजपा उन्नाव में बहुमत के साथ सभी 6 सीटें जीतेगी. मेरे द्वारा किए गए सभी प्रचारों के आधार पर, मैं कह सकता हूं कि सीएम योगी अपने ही 2017 के रिकॉर्ड को तोड़कर फिर से सरकार बनाएंगे. मुझे लगता है कि संख्या 350 तक जा सकती है.
यूपी के मंत्री मोहसिन रजा ने लखनऊ में अपना वोट डाला और कहा कि आज यूपी अपराध और आतंकवाद मुक्त है. हर कोई सुरक्षित महसूस करता है. लोगों को रोजगार मिल रहा है. हमने यूपी की अर्थव्यवस्था को नंबर 2 बनाया है और इसे नंबर 1 भी बनाएंगे और लोग उसी के लिए वोट कर रहे हैं.
यूपी के मंत्री और लखनऊ छावनी सीट से भाजपा के उम्मीदवार बृजेश पाठक ने अपना वोट डाला और कहा कि हर वर्ग भाजपा को आशीर्वाद दे रहा है. हमने राज्य में कानून का शासन स्थापित किया है. लोग बीजेपी को वोट देने के लिए उत्साहित हैं. हम बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे.
रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने लखनऊ के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला. उन्होंने कहा कि हम 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. सपा-बसपा ने 2017 में भी दावा किया था लेकिन हमने सरकार बनाई और इस बार भी वही दोहराएंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में वोट डालने के बाद
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -