UP Election 2022: बीजेपी ज्वाइन करते ही RPN Singh ने कांग्रेस पर किया बड़ा हमला, जानिए क्या कहा
RPN Singh Joins BJP: कांग्रेस के बड़े नेता आर.पी.एन. सिंह ने आज पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर लिया. उन्होंने दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की और इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीजेपी ज्वाइन करने के बाद आर.पी.एन. सिंह ने कहा- 32 सालों तक मैंने एक पार्टी में रहा ईमानदारी से, लगन से मेहनत की. लेकिन जिस पार्टी में इतने साल रहा अब वो पार्टी रह नहीं गई ना वो सोच रह गई जहां मैंने शुरूआत की थी.
उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन में राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के लिए तत्पर हूं.
बीजेपी में शामिल होने के बाद आर.पी.एन. सिंह ने ये भी कहा अगर देश में राष्ट्र निर्माण करना है और देश को आगे बढ़ाना है तो मैं एक छोटे कार्यकर्ता की हैसियत से हमारा प्रधानमंत्री मोदी के सपनों को पूरा करने के लिए जो भी प्रयास होगा अवश्य करूंगा.
वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उनके बीजेपी ज्वाइन करने के बाद कहा कि भारतीय जनता पार्टी आर.पी.एन. सिंह जी का मैं भारतीय जनता पार्टी परिवार में स्वागत करता हूं. उनके साथ 2 अन्य साथी भी भाजपा में शामिल हुए हैं, मैं उनका भी पार्टी में स्वागत करता हूं.
आज सुबह ही आर.पी.एन. सिंह ने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को भेजा. उन्होंने इस दौरान लिखा यह मेरे लिए एक नई शुरुआत है.
आपको बता दें कि कुंवर रतनजीत प्रताप नारायण सिंह (RPN Singh) OBC जाति से आते हैं. वह 1996 से लेकर 2009 तक कुशीनगर जिले की पडरौना विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक रहे. साल 2009 में कांग्रेस के टिकट पर कुशीनगर ( तत्कालीन पडरौना लोकसभा ) से जीत कर लोकसभा पहुंचे थे. इसके अलावा आरपीएन सिंह यूपीए 2 सरकार में रोड एवं ट्रांसपोर्ट, पेट्रोलियम एवं गृह राज्यमंत्री रह चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -