UP Election 2022: दो साल में इतने करोड़ बढ़ गई Shivpal Singh Yadav की संपत्ति, पत्नी हैं उनसे ज्यादा अमीर, जानिए कुल संपत्ति और कमाई का जरिया
UP Election 2022: पीएसपीएल प्रमुख शिवपाल यादव ने हाल ही में जसवंतनगर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है. जिसमें उन्होंने अपनी संपत्ति 11.77 करोड़ बताई है. जबकि उनकी सालाना आय 27.35 लाख रुपये है. आइए जानते हैं कि दो सालों में शिवपाल सिंह यादव की संपत्ति कितनी बढ़ी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिवपाल सिंह यूपी की राजनीति का एक फेमस चेहरा है और जसवंतनगर विधानसभा सीट 5 बार जीत हासिल कर चुके है. शुक्रवार को दायर किए गए हलफनामे के मुताबिक पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवापाल सिंह शिवपाल यादव उनके पास कुल संपत्ति 11.77 करोड़ रुपये की है. वहीं इससे पहले उन्होंने साल 2019 के हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति 9.98 करोड़ रुपये की बताई थी.
शिवपाल के दिए इस हलफनामे के अनुसार उनसे ज्यादा संपत्ति उनकी पत्नी के पास है. बता दें कि उनकी पत्नी सरला यादव के पास 2.64 करोड़ की चल और 4.55 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. सरला देवी की सालाना आय करीब 45 लाख रुपये है.
आपको बता दें कि शिवपाल के पास देहरादून और लखनऊ में आलीशान घर है. इसके साथ ही उनके पास एक राइफल और एक डबल बैरल है.
इसके साथ ही उनके पास सैफई, मुचेहरा, चौबिया और नायकपुरा में भी कृषि योग्य भूमि है. इस हलफनामे में शिवपाल ने अपनी एक अंगूठी का जिक्र किया है, जिसकी कीमत 36,500 रुपये है.
वहीं कार की बात करें तो शिवपाल के पास एक पजेरो कार है. जिसे उन्होंने 2004 में खरीदा था. इस हलफनामे में शिवपाल ने आपराधिक मामलों का जिक्र करते हुए बताया कि उनके खिलाफ कोई मामला लंबित नहीं है.
उनकी आय का जरिया रैम्यूनरेशन, हाउस रेंट, कृषि आय और ब्याज से मिलने वाली रकम है. वहीं सरला यादव दो कंपनियों में डायरेक्टर और एक पेट्रोल पंप चलाती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -