Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SP Singh Baghel: करहल में AKhilesh Yadav के खिलाफ BJP ने एसपी बघेल को उतारा, जानिए उनके लव मैरिज और मंत्री बनने की दिलचस्प कहानी
SP Singh Baghel: उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव हर दिन दिलचस्प होता जा रहा है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मैनपुरी की करहल सीट से पर्चा भरा है. जैसे ही अखिलेश यादव ने करहल से पर्चा भरा वैसे ही इस सीट पर बीजेपी ने एक कद्दावर उम्मीदवार उतार दिया है. बीजेपी की तरफ से केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल करहल सीट पर लड़ेंगे. बघेल के करहल से नामांकन के बाद अब इस सीट पर सियासी फाइट काफी क्लोज हो गई है. आपको बीजेपी के उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसत्यपाल सिंह बघेल यानि प्रो. एसपी सिंह बघेल उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के रहने वाले है. उनके पिता का नाम रामभरोसे है जो मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में तैनात थे.
पिता के पुलिस में होने के चलते एसपी बघेल भी उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के तौर पर भर्ती हो गए. पुलिस में भर्ती होने के बाद पहले उन्हें तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की सुरक्षा करने का मौका मिला और फिर उन्हें मुलायम सिंह यादव की सुरक्षा करने का मौका मिला. बस यहीं से उनकी किस्मत बदलना शुरू हो गया.
बता दें कि एसपी सिंह मुख्यमंत्री के पीएसओ और लोकसभा और राज्यसभा से सांसद रहे है. फिर साल 2017 में टूंडला से चुनाव जीतने के बाद उन्हें प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया.
फिर एसपी सिंह की एंट्री बीजेपी में हुई और उन्हें आगरा लोकसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया और उन्होंने यहां से शानदार हासिल की.
वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो एसपी सिंह बघेल की पत्नी का नाम मधु बघेल हैं. दोनों की लव मैरिज हुई थी. एसपी सिंह और मधु की पहली मुलाकात साल 1985 में हुई थी. दोनों करीब आए और फिर साल 1989 में उनकी शादी हो गई.
हालांकि मधु पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखती थी, तो दोनों को परिवार को मनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. अब दोनों एक बेटा और एक बेटी के माता-पिता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -