UP election 2022: जानिए कौन हैं सपा प्रत्याशी Chandrawati Verma, जिनके 'ओले-ओले' डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
UP election 2022: यूपी की विधानसभा चुनाव में राठ विधानसभा सीट से सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी चंद्रावती वर्मा इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. बता दें कि चंद्रावती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपने दो दोस्तों के साथ ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं. चलिए बताते हैं आपको कि आखिर कौन हैं चंद्रावती वर्मा औऱ क्या उनके वीडियो की सच्चाई..........
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल वायरल हो रहे इस वीडियो में चंद्रावती वर्मा अपनी सहेलियों के साथ गाने 'जब भी कोई लड़की देखूं, मेरा दिल दीवाना बोले, ओले-ओले' पर जबरदस्त डांस करते हुए दिखाई दे रही है. हालांकि, ये वीडियो कब और कहां का है इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है.
बता दें कि चंद्रावती वर्मा गोहांड ब्लॉक के इटौरा गांव के रहने वाले धनीराम वर्मा की बेटी है. राजनीति से पहले वो हैदराबाद में जिम ट्रेनर रह चुकी हैं.चंद्रावती ने अपनी इंटर की पढ़ाई गोहांड इंटर कॉलेज से पूरी की है. इसके बाद उन्होंने उरई से स्नातक किया. चंद्रावती की रूचि शुरू से ही खेलकूद में रही हैं. इसी वजह से वो फिटनेस ट्रेनर बनीं.
शादी की बात करें तो चंद्रावती वर्मा शादीशुदा हैं उन्होंने साल 2020 में हेमेन्द्र राजपूत से शादी की थी. हेमेनद्र भी एक दिम ट्रेनर है. दोनों स्कूल में मिले और प्यार हो गया. इनकी लव मैरिज थी जो काफी सर्खियों में रही थी. इसके बाद चंद्रावती ने राठ विधानसभा से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की. बता दें कि चंद्रावती निर्दलीय रूप से गांव-गांव जाकर लोगों से अपने लिए समर्थन मांगा करती थी. अब उन्हें सपा ने टिकट दिया है.
लेकिन खबर ये भी है कि समाजवादी पार्टी ने पहले राठ विधानसभा सीट से पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी को टिकट दिया था. जैसे ही उन्हें टिकट दिया गया पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. काफी हंगामे के बाद अखिलेश यादव ने राठ से चन्द्रवती वर्मा को पार्टी का उम्मीदवार बना दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -