UP Election 2022: जानिए यूपी के CM योगी आदित्यनाथ की संपत्ति कितनी है? सोने की चेन में पहनते हैं रुद्राक्ष की माला, साथ रखते हैं रिवॉल्वर
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर योगी आदित्यनाथ 2017 से विराजमान हैं. सीएम की कुर्सी संभालने के साथ ही वे कई जिम्मेदारियां बखूबी निभाते आए हैं. फिर प्रदेश में अपराध का सफाया करना हो या विकास की नई इबारत लिखनी हो, हर मामले में योगी आदित्यनाथ ने खुद को खरा साबित किया है. इसी वजह से उन्हें न सिर्फ यूपी में बल्कि पूरे भारत में काफी पसंद किया जाता है. चलिए आज यहां जानते हैं बेहद सादगी भरा जीवन जीने वाले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कितने संपत्ति के मालिक हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2017 में चुनाव आयोग को जो उन्होंने हलफनामा दिया था उसके मुताबिक उनके पास करीब 96 लाख रुपए की चल संपत्ति है. उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है
मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ के पास दो वाहन एक टोयटा फॉर्चुनर और एक टोयटा इनोवा है. साल 2016-17 के इनकम टैक्स रिटर्न में उन्होंने अपनी इनकम 8.40 लाख रुपये बताई थी.
यूपी के मुख्यमंत्री के पास एक लाख की रिवॉल्वर और 80 हज़ार की रायफल है लेकिन उनके पास एक भी इंच ज़मीन नहीं है.
योगी आदित्यनाथ अपने कान में जो कुंडल पहनते हैं, वो सोने का है. उन्होंने इसकी कीमत 49 हज़ार रुपये बतायी थी. वहीं सोने की चेन में रूद्राक्ष की माला की कीमत 26 हजार रुपये बताई थी. वर्ष 2017 में उनके पास सैमसंग का स्मार्टफोन था.
बता दें कि योगी आदित्यनाथ 1998 में पहली बार सांसद चुने गए थे. उस समय उनकी उम्र सिर्फ 26 वर्ष थी. वे गोरखपुर से 5 बार सांसद रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -