UP Election 2022: यूपी में शुरू हुआ पहले चरण का मतदान, कड़ाके की ठंड के बीच Kairana-Mathura सहित कई शहरों में वोट डालने पहुंचे लोग, देखिए तस्वीरें

UP Election 2022: यूपी की 11 जिलों की 58 सीटों के लिए वोटिंग आज यानि 10 फरवरी को शुरू हो गई है. देश में फैली महामारी के चलते चुनाव आयोग ने वोटिंग का वक्त एक घंटा बढ़ा दिया है. इस बार वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होने वाली है. चलेगी. वहीं कई शहरों में वोटिंग को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखा. 7 बजे से ही लोग वोट डालने के लिए लंबी लाइनों में लगे हुए नजर आए. देखिए ये तस्वीरें
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
ये तस्वीरें बागपत के जैन इंटर कॉलेज की है जहां पहले चरण के मतदान के लिए लोगों की कतार लगी हुई है.

पहले चरण के मतदान के दौरान मथुरा के गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 50-51 पर कड़ी ठंड के बावजूद लोग सुबह ही वोट डालने के लिए पहुंच गए.
मेरठ के सरधना विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लोगों की लंबी कतार देखने को मिली.
ये तस्वीरें मुजफ्फरनगर की है जहां कुटबी के पूर्व माध्यमिक कन्या विद्यालय में मतदान केंद्र पर मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करते लोग कतार में खड़े हैं.
कैराना में लोगों की लंबी कतार दिखी.वहीं जिकरा नाम की इस लड़की ने पहली बार वोट डाला. उनका कहना है कि अपना मताधिकार का प्रयोग करना जरूरी है. वोट डालने के बाद मुझे अच्छा लग रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -