UP Election 2022: इस सीट से चुनाव लड़ सकते है Yogi Adityanath, जानिए नाम
UP Assembly Election 2022: यूपी में बहुत जल्द विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में इस बात से तो सभी वाकिफ है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ब्रजभूमि और मथुरा से खासा लगाव है. यही वजह है कि वो लगातार इसका दौरा करते हुए नजर आते हैं. इसी बीच सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या सीएम योगी आदित्यनाथ मथुरा से चुनाव लड़ेंगे. मथुरा की जनता, संत समाज और संगठन के नेताओं की तरफ से लगातार ये चर्चा की जा रही है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मथुरा से लड़ना चाहिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजन विश्वास यात्रा की शुरुआत वैसे तो आज सभी छह क्षेत्रों में हुई लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रज क्षेत्र की जन विश्वास यात्रा को ही हरी झंडी दिखाने के लिए चुना और ऐसे में मथुरा में जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाने पहुंचे योगी आदित्यनाथ का एक मुख्यमंत्री के तौर पर 19वां दौरा था.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब भी मथुरा आते हैं तो ये देखा गया है कि संतों के साथ उनका प्रवास रहता है. इसके साथ ही कान्हा से जुड़े हुए जितने भी धार्मिक कार्यक्रम होते हैं, वह उन कार्यक्रमों में ज्यादातर बार शिरकत करते हैं. फिर चाहे जन्माष्टमी का कार्यक्रम हो ब्रज की होली का कार्यक्रम हो या फिर ब्रज रज उत्सव और कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक हो. हरेक धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने व्यस्त शेड्यूल में से मथुरा- वृंदावन के लिए समय निकाला.
ऐसे में ब्रजभूमि से उनके लगाव ने इस बात को और पुख्ता किया है कि कहीं भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए मथुरा की राजनैतिक जमीन तो नहीं तैयार कर रही है!
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अनेक मंचों पर कह चुके हैं कि ब्रजभूमि में इंसान तो इंसान क्या पशु-पक्षी भी जन्म लेना चाहते हैं और ऐसे में मैं यहां आने के लिए लालायित रहता हूं.
वहीं दूसरी तरफ अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद भारतीय जनता पार्टी हिंदुत्व के पोस्टर बॉय को ऐसी जगह से चुनाव लड़ जाना चाहती है जिससे 'रामलला' के बाद 'श्यामलला' को लेकर जो जन आंदोलन अब जोर पकड़ रहा है उसको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धार दे सकें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -