UP Election Result 2022: यूपी चुनाव में मिली हार के बाद Akhilesh Yadav, प्रियंका गांधी, मायावती और ओवैसी ने क्या कहा, जानिए
UP Election Result 2022: यूपी चुनाव के नतीजे (UP Election Result 2022) घोषित किए जा चुके हैं. इसी के साथ एक बार फिर यूपी में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. वहीं चुनाव में करारी शिकस्त मिलने के बाद अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी, मायावती और ओवैसी समेत कई दिग्गजों की पहली प्रतिक्रिया आई हैं. तस्वीरों से जानते हैं किसने क्या कहा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी में बीजेपी से मिली हार के बाद आज समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहली प्रतिक्रिया दी है.अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है, ''यूपी की जनता को हमारी सीटें ढाई गुनी व मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद! हमने दिखा दिया है कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है. भाजपा का ये घटाव निरंतर जारी रहेगा. आधे से ज़्यादा भ्रम और छलावा दूर हो गया है बाकी कुछ दिनों में हो जाएगा. जनहित का संघर्ष जीतेगा!'' बता दें कि सपा को अकेले 111 सीटों पर जीत मिली है. वहीं बीजेपी गठबंधन को 273 सीटों पर जीत मिली है.
यूपी चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिली है. 403 विधानसभा सीटों वाले राज्य में पार्टी सिर्फ दो सीटों पर सिमट गई. वहीं हार के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपना पहला रिएक्शन दिया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि, “'लोकतंत्र में जनता का मत सर्वोपरि है. हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मेहनत की, संगठन बनाया, जनता के मुद्दों पर संघर्ष किया लेकिन, हम अपनी मेहनत को वोट में तब्दील करने में कामयाब नहीं हुए.''उन्होंने आगे लिखा, ''कांग्रेस पार्टी सकारात्मक एजेंडे पर चलकर उप्र की बेहतरी व जनता की भलाई के लिए संघर्षशील विपक्ष का कर्तव्य पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाती रहेगी.''
मायावती ने यूपी चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद कहा कि, कल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बसपा की उम्मीद के विपरीत जो नतीजे आए हैं, उससे घबराकर व निराश होकर पार्टी के लोगों को टूटना नहीं है. उसके सही कारणों को समझकर और सबक सीखकर हमें अपनी पार्टी को आगे बढ़ाना है और आगे चलकर सत्ता में जरूर आना है.” मायावती ने आगे कहा कि, “ मुस्लिम समाज बसपा के साथ तो लगा रहा परन्तु इनका पूरा वोट समाजवादी पार्टी की तरफ शिफ्ट कर गया, इससे बीएसपी को भारी नुकसान हुआ.. मुस्लिम समाज ने बार-बार आजमाई पार्टी बसपा से ज्यादा सपा पर भरोसा करने की बड़ी भारी भूल की है.” बता दें कि यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से मायावती की पार्टी बीएसपी महज दो सीटों पर जीत हासिल कर पाई है.
यूपी चुनाव में ओवैसी की पार्टी का सूपड़ा ही साफ हो गया है. वहीं हार के बाद ओवैसी ने कहा कि, “मैंने तो अपने भाषण में कहा था कि समाजवादी पार्टी बीजेपी को नहीं हरा सकती, यह ऑन रिकार्ड है. उन्होंने कहा कि अब यूपी की गरीब जनता को समझ आ जाएगा. हम पर जो इल्जाम लगता है, लगता रहे कोई फर्क नहीं पड़ता. हम राजस्थान और गुजरात में भी लड़ेंगे.” ओवैसी ने आगे कहा कि, “जो भी फैसला आया, हम उसकी इज्जत करते है. हम पहले ज्यादा मेहनत करेंगे. जो लोग झूठे दावे कर रहे थे, उनको भी पता लग गया कि किसका वोट कहां गया. मैं उत्तर प्रदेश की जनता का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने हमारे पक्ष में वोट डाला, लेकिन फैसला हमारे पक्ष में नहीं आया, कल से हम फिर से काम पर लग जाएंगे, आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी करेंगे.”
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -