UP elections 2022: समाजवादी पार्टी में शामिल हुआ 'देश का सबसे लंबा आदमी', अखिलेश यादव ने ऐसे किया वेलकम
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल अपने शबाब पर है. प्रदेश में जैसे जैसे चुनाव का वक्त नजदीक आ रहा है तमाम पार्टियां अपने सियासी दांवों को धार देने में लगी हैं. टिकट कटने पर नेताओं के दल बदलने का दौर जारी है. साथ ही हर पार्टी कुछ ना कुछ हटकर करने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी में भी एक कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. ये कोई आम इंसान नहीं हैं बल्कि इनके नाम पर देश का सबसे लंबे व्यक्ति होने का रिकॉर्ड है. दरअसल प्रतापगढ़ के धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली है. धर्मेंद्र प्रताप सिंह का दावा है कि वो भारत के सबसे लंबे व्यक्ति हैं. धर्मेंद्र की लंबाई 8 फुट और एक इंच है. धर्मेंद्र ने शनिवार को समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपने कदम को लेकर धर्मेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि मैं पार्टी के लिए अधिक ऊंचाई से काम करूंगा और विपक्षियों को बौना बना दूंगा. उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियां पहले से ही घट रही हैं क्योंकि बड़ी संख्या में उनके नेता समाजवादी पार्टी के साथ ही जुड़ रहे हैं.
वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी धर्मेंद्र को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि समाजवादी पार्टी की नीतियों में आस्था व्यक्त करते हुए प्रतापगढ़ के श्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है.
सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा हम उम्मीद करते हैं कि भारत के सबसे लंबे व्यक्ति धर्मेंद्र प्रताप सिंह के शामिल होने से सपा को और मजबूती मिलेगी.
इस दौरान जब धर्मेंद्र प्रताप सिंह से ये पूछा गया कि क्या वो विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं,तो उन्होंने कहा कि अभी मैंने पार्टी की सदस्यता ही ग्रहण की है. जहां तक चुनाव लड़ने का सवाल है तो इस बारे में कोई भी फैसला पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव लेंगे. अगर वो मुझे टिकट देते हैं तो मैं निश्चित रूप से चुनाव लड़ूंगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -